Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना से सशक्त हो रहीं बेटियां, ऐसे उठाएं लाभ
मध्य प्रदेश सरकार गरीब बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने हेतु मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चला रही है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की बेटियों के जीवन स्तर को सुधारने की कोशिश कर रही है। इस योजना की मदद से प्रदेशवासी सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे। ऐसे में प्रदेशवासियों को अपनी बेटियों की शादी कराने के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं है।

भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार गरीब बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने हेतु 'मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना' (Mukhyamantri Kalyani Vivah Sahayata Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को विवाह के मौके पर सरकार दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराती है।
योजना का कैसे लें लाभ
मध्य प्रदेश के नागरिकों को अपनी बेटियों की शादी कराने के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार उनके लिए मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चला रही है। बस प्रदेशवासियों को यह ध्यान देना होगा कि योजना का लाभ लेने के लिए किसे आवेदन भेजा जाए।
बता दें कि आवेदक को आवेदन जिले के कलेक्टर/संयुक्त संचालक/उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना होगा। इस योजना का लाभ किसी भी पात्र आवेदक को आवेदन दाखिल करने के 30 कार्य दिवस में हो जाएगा।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की बेटियों के जीवन स्तर को सुधारने की कोशिश कर रही है। इस योजना की मदद से प्रदेशवासी सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे। ऐसे में बेटियों की आर्थिक स्थिति तो सुधरेगी ही साथ ही परिवारों को कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
इन लोगों को मिल सकेगा लाभ
- मध्य प्रदेश की मूल निवासी बेटियों को ही मिल सकता इसका लाभ।
- बेटियों की उम्र 18 साल से अधिक हो।
- आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- आवदेक सरकारी कर्मचारी या फिर अधिकारी नहीं होना चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक के परिवार को पेंशन नहीं मिल रही हो।
कौन-कौन से दस्तावेजों की होती है जरूरत
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- शादी की फोटो
- अगर पहले पति की मौत हो चुकी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट नंबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।