Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPBSE Result 2025: छात्रों का इंतजार समाप्त, मंगलवार को जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट; जानिए कहां देख पाएंगे परिणाम

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:33 PM (IST)

    MPBSE Result 2025 मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम (10th 12th Result 2025) के परिणाम 6 मई यानी मंगलवार को प्रात 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) से घोषित किया जाएगा। विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

    Hero Image
    MPBSE Result 2025: सीएम मोहन यादव रिजल्ट जारी करेंगे।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम (10th 12th Result 2025) के परिणाम 6 मई यानी मंगलवार को प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषित किया जाएगा।

    परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) से घोषित किया जाएगा। विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

    निम्न वेबसाईट पर परिणाम परीक्षा उपलब्ध रहेंगे।

    1. https://mpbse.mponline.gov.in

    2. https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers

    3. www.jagranjosh.com

    4. https://education.indianexpress.com

    5. https://www.fastresult.in

    6. https://www.hindustantimes.com/education www.livehindustan.com

    7. https://www.aajtak.in/education/board-exam-results https://www.indiatoday.in/education-today/results

    8. https://results.amarujala.com

    9. toi.in/mpbseresult_class12

    toi.in/mpbseresult_class10

    10. https://www.tv9hindi.com/education

    11. https://www.ndtv.in

    12. https://arivihan.com/search-mp-board-result

    छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है।तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस वर्ष एमपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक हुआ था। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16.60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner