Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Tiger Reserve For Golden Pass: अब एक बार गोल्डन पास बनवाइए सालभर में कितनी भी बार टाइगर रिजर्व की सैर कीजिए

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 11:39 AM (IST)

    ल्डन टाइगर पासधारक अधिकतम 10 लोगों का पंजीकरण करा सकता है। अधिकार क्षेत्र के अधिकृत अधिकारी को सूचित करके पंजीकृत व्यक्तियों के नाम पर्यटन साल में एक बार बदले जा सकते हैं। धारक सहित अधिकतम छह व्यक्तियों को एक बार में पास का उपयोग करने की अनुमति होगी।

    Hero Image
    सालभर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में कीजिए बाघों का दीदार

    उमरिया,जागरण आनलाइन डेस्‍क। मध्य प्रदेश के उमरिया स्थित टाइगर रिजर्व में अब बाघों का दीदार करने के लिए लगातार जाने वाले पर्यटकों को अब बार-बार बुकिंग कराने की परेशानी नहीं उठानी होगी। बस एक बार गोल्डन पास बनवाइए और सालभर में कभी भी और कितनी भी बार टाइगर रिजर्व की सैर कीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टाइगर पास के रूप में 36 परमिट जारी

    जानकारी के अनुसार प्रत्येक पर्यटन वर्ष में फील्ड डायरेक्टर कोटा से गोल्डन टाइगर पास के रूप में 36 परमिट जारी किए जाएंगे। यह पास दस लोगों के नाम से जारी होगा और एक बार में इस पास का उपयोग सिर्फ छह लोग ही कर सकेंगे। पास से सिर्फ पंजीकृत पर्यटक ही पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। उनके स्थान पर दूसरा कोई भी व्यक्ति वाहन में सवार नहीं हो सकेगा।

    क्या है गोल्डन पास परमिट

    मालूम हो कि गोल्डन टाइगर पास धारी व्यक्तियों के समूह को मध्य प्रदेश के किसी भी वन्य जीव पर्यटन क्षेत्र टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्र, अन्य अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान या वन विभाग द्वारा संचालित चिड़ियाघर में कितनी भी बार प्रवेश मिल सकेगा। बस, केवल पार्क के भ्रमण से सिर्फ दो दिन पहले सूचना देनी होगी और उनकी बुकिंग हो जाएगी लेकिन इसके लिए भारतीय पासधारकों को सामान्य शुल्क से 25 गुना और विदेशी पासधारकों को 50 गुना अधिक भुगतान करना होगा। वहीं मालूम हो कि जिप्सी और गाइड का शुल्क हर बार पर्यटक को अलग से देना होगा।

    गोल्डन टाइगर पास के यह होंगे नियम:

    जानकारी के अनुसार गोल्डन टाइगर पासधारक अधिकतम 10 लोगों का पंजीकरण करा सकता है। अधिकार क्षेत्र के अधिकृत अधिकारी को सूचित करके पंजीकृत व्यक्तियों के नाम पर्यटन साल में एक बार बदले जा सकते हैं। धारक सहित अधिकतम छह व्यक्तियों को एक बार में पास का उपयोग करने की अनुमति होगी। प्रत्येक यात्रा पर धारक की उपस्थिति अनिवार्य होगी। गोल्डन टाइगर पास रखने वाले पर्यटकों को सफारी से दो दिन पहले शाम पांच बजे से पूर्व आनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने लिए स्लाट ब्लाक करना होगा।

    मध्य प्रदेश भोपाल के पीसीसीएफ के अनुसार वाइल्ड लाइफगोल्डन पास परमिट उन पर्यटकों के लिए है जो ज्यादा समय पार्क में बिताते हैं और बुकिंग की समस्याओं से जूझते हैं। इस पास को लेने के बाद उन्हें बार-बार बुकिंग के लिए परेशान नहीं होना होगा।

    यह राशि सिर्फ एक बार जमा करनी होगी

    यह है सामान्य और प्रीमियम डे शुल्क सोमवार से शुक्रवार भारतीय सामान्य शुल्क- 2450 विदेशी सामान्य शुल्क- 4850 प्रीमियम डे भारतीयों के लिए शुल्क- 3050 प्रीमियम डे विदेशियों के लिए शुल्क- 6050 जिप्सी किराया-3500 गाइड शुल्क-6000 सामान्य दिनों में भारतीयों को एक परमिट का कुल- 6550 सामान्य दिनों में विदेशी को एक परमिट का कुल- 8950 प्रीमियम डे पर भारतीयों को कुल शुल्क- 7150 प्रीमियम डे पर विदेशियों को कुल शुल्क- 10150

    मालूम हो कि वन्यजीव पर्यटन क्षेत्रों में जहां पर्यटकों के लिए एक से अधिक पर्यटन क्षेत्र हैं, गोल्डन टाइगर पास वाले पर्यटक प्रतिदिन किसी एक क्षेत्र का चयन कर सकेंगे। इतना लगेगा शुल्क: गोल्डन कार्ड के लिए भारतीय पर्यटक को 25 गुना यानी 76250 रुपये जमा करना होगा जबकि विदेशी पर्यटकों को 50 गुना यानी तीन लाख दो हजार पांच सौ रुपये जमा करना होगा। यह राशि सिर्फ एक बार जमा करनी होगी और इससे पूरे साल मध्य प्रदेश के किसी भी पार्क में भ्रमण किया जा सकेगा।