MP Teachers Transfer: आनलाइन टीचर ट्रांसफार्मर माड्यूल सिस्टम के जरिए 47 हजार से अधिक शिक्षकों ने किया आवेदन
आनलाइन टीचर ट्रांसफार्मर माड्यूल सिस्टम के जरिए यह आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें शिक्षक को पहले अपनी आइडी से पंजीकृत करना होगा। उसके बाद हीं पसंद के स्थानों का चयन कर पसंद दर्ज करनी होगी। मालूम हो कि अधिकतम 20 स्थानों का विकल्प इसमें दिया जा सकता है।

जबलपुर, जागरण ऑनलाइन डेस्क । मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक तबादले की प्रक्रिया के अंतिम दिन शाम तक आनलाइन 47 हजार से ज्यादा आवेदन शिक्षकों ने तबादले के लिए किए हैं। मालूम हो कि 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आनलाइन शिक्षकों को तबादले के लिए आवेदन का विकल्प दिया गया। वहीं, जबलपुर जिले से 1541 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया है। सबसे ज्यादा तबादले के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने आवेदन किया है।
आनलाइन टीचर ट्रांसफार्मर माड्यूल सिस्टम
जानकारी के अनुसार आनलाइन टीचर ट्रांसफार्मर माड्यूल सिस्टम के जरिए यह आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें शिक्षक को पहले अपनी आइडी से पंजीकृत करना होगा। उसके बाद हीं पसंद के स्थानों का चयन कर पसंद दर्ज करनी होगी। मालूम हो कि अधिकतम 20 स्थानों का विकल्प इसमें दिया जा सकता है। इसमें आवेदन को लाक करने का आंकड़ा 38349 है। बाकी शिक्षकों ने पसंद की जगह पर पद रिक्त नहीं होने की वजह से आवेदन लाक नहीं किया है ।
कई शिक्षक इस प्रक्रिया में शामिल
मालूम हो कि स्कूल शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों को भी सिर्फ इस साल के लिए तबादले में छूट दी हुई है। यह छूट मिलने के बाद कई शिक्षक इस प्रक्रिया में शामिल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इस समस्या को लेकर कई शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि आवेदन के साथ पंजीयन तो 47087 शिक्षकों ने किया है, लेकिन अंतिम स्तर पर आवेदन को लाक करने वालों की संख्या 38349 ही है।
जानकारी हो कि 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आनलाइन शिक्षकों को तबादले के लिए आवेदन का विकल्प दिया गया। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने कई विषयों के पद हटा दिए है। जैसे- कृषि, गृह विज्ञान विषयों के पद को विलोपित किया गया है। मालूम हो कि इसमें पहले ही यह पाठ्यक्रम सीमित स्कूलों में संचालित किया जा रहा है। इस दौरान जहां भी दो शिक्षक थे वैसे स्कूलों में एक-एक पद कर दिया गया है। कई हाईस्कूल के शिक्षकों को पद रिक्त इसलिए नहीं दिख रहा है, क्योंकि वहां पहले से हीं शिक्षक पदस्थ है। वहीं कई जगह पद रिक्त है, लेकिन उनकी जानकारी आनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है, जिस वजह से वहां स्थान नहीं दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।