Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्रीनाथ धाम से लौट रहे तीर्थयात्रियों की वैन पलटी, दो की मौत; जानवरों को बचाने में हुआ दर्दनाक हादसा

    Updated: Sat, 18 May 2024 06:58 PM (IST)

    MP Shajapur Accident मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश में एक वैन कार पलट गई जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के हुई। उन्होंने बताया कि खरगोन जिले के तीर्थयात्रियों का एक समूह बद्रीनाथ धाम से लौट रहा था।

    Hero Image
    पांच महिलाओं और छह पुरुषों सहित 11 लोग घायल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश में एक वैन कार पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि खरगोन जिले के तीर्थयात्रियों का एक समूह बद्रीनाथ धाम से लौट रहा था। इसी समय हाइवे से कुछ मवेशी गुजर रहे थे, जिनसे टकराने से बचने के लिए वैन कार मुड़ गई और पलट गई।

    पांच महिलाओं और छह पुरुषों सहित 11 लोग घायल

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार 50 साल की कमला बाई और 40 साल की जानकी बाई की मौत हो गई। वहीं, पांच महिलाओं और छह पुरुषों सहित 11 लोग घायल हो गए।

    घायल लोगों में से 10 का शाजापुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Jabalpur: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कई छात्रों को मिले '0' नंबर, कुलसचिव ने दिया ये जवाब