Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP Crime News: AI से बनाई लड़की की अश्लील तस्वीर, वायरल करने की धमकी देकर नाबालिगों ने किया दुष्कर्म

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Tue, 27 Aug 2024 11:33 PM (IST)

    MP Crime News एआई का उपयोग अब अपराध के लिए भी किया जाने लगा है। मध्य प्रदेश में दो नाबालिगों ने एआई की मदद से एक लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात में पीड़िता के मकान मालिक का बेटा भी शामिल है जिसने कथित तौर पर उसकी तस्वीर से छेड़-छाड़ की।

    Hero Image
    पुलिस ने दो किशोर लड़कों को लिया हिरासत में। (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में 18 वर्षीय लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस संबंध में मंगलवार को दो किशोर लड़कों को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार आरोपी लड़कों ने एआई-संचालित ऐप के माध्यम से लड़की तस्वीर बनाई और शहडोल शहर में तस्वीरें जारी करने की धमकी दी। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने पीटीआई से कहा कि आरोपियों में उस घर के मालिक का एक नाबालिग बेटा भी शामिल है, जहां पीड़िता किरायेदार के रूप में रह रही थी।

    एआई की मदद से तस्वीर के साथ की छेड़छाड़

    उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़के ने कथित तौर पर लड़की की तस्वीरें खींची और एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संचालित ऐप का उपयोग करके उन्हें अश्लील तस्वीरों में बदल दिया। आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया और अपने दोस्त को भी इसमें शामिल कर लिया।

    ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने नर्सिंग छात्रा की तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। अधिकारी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं।