Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मप्र में स्कूल शिक्षा विभाग की पहल नौवीं से बारहवीं तक छात्रों को पढ़ाया जाएगा महिला सम्मान का पाठ

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:28 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नै पहल की है अब छात्रों को में स्कूल में सिखाया जाएगा महिला सम्मान का पाठ। ताकि वह अपने आसपास व समाज में महिलाओं बालिकाओं का सम्मान करें और बेहतर नागरिक बन सकें।

    Hero Image
    मप्र में स्कूल शिक्षा विभाग की पहल नौवीं से बारहवीं तक छात्रों को पढ़ाया जाएगा महिला सम्मान का पाठ

    भोपाल, डिजिटल डेस्क। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नै पहल की है अब छात्रों को में स्कूल में सिखाया जाएगा महिला सम्मान का पाठ। ताकि वह अपने आसपास व समाज में महिलाओं, बालिकाओं का सम्मान करें और बेहतर नागरिक बन सकें। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिए निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत यह काम शुरू कर दिया है। उमंग कार्यक्रम में स्कूल के नौवीं ऐसे बारहवीं के छत्रों को महीने भर मार्गदर्शिका व दृश्य-श्रव्य माध्यमों से महिलाओं का सम्मान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह अभियान उज्ज्वल मार्गदर्शिका के तहत नवंबर के महीने से चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9,300 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

    मध्य प्रदेश के आला अधिकारीयों ने यह दावा किया है कि उनका राज्य ही ऐसा पहला राज्य है, जिसमें महिलाओं के प्रति सम्मान का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अगले सत्र में इस अभियान के तहत यौन शिक्षा के तरह महिला सम्मान को भी कोर्स में शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर जिले में चार पुरुष टीचर को प्रशिक्षित किया जाएगा और वही टीचर पुरे राज्य के 9,300 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। टीचरों के प्रशिक्षण के बाद नवंबर से इसका पाठ छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Madhya Pradesh: CM शिवराज सिंह बोले- समाज का धनाढ्य वर्ग ही अपने बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहता हिंदी, अंग्रेजी प्राथमिकता

    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था आगाज

    इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को महिला सम्मान के प्रति भी शिक्षा दी जाएगी। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध जैसे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, और यौन उत्पीड़न आदि के बारे में सजग किया जाएगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई थी कि हमें महिला अपराध पर रोक लगानी है। उन्होंने कहा था की सिर्फ प्रशासन पर निर्भर नहीं रहना है। हम सभी को स्कूल के बच्चों को इस मामले में जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर अभियान चलाने की तैयारी की।

    यह भी पढ़ें - MP News: MBBS की पढ़ाई ''हिंदी'' में कराने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, शाह कल करेंगे हिंदी कोर्स का विमोचन

    क्यों पड़ी जरूरत

    राजधानी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ¨सह चौहान ने ¨चता जताई थी कि महिला अपराध पर रोक नहीं लग पा रही है। सिर्फ शासन के प्रयास से कुछ नहीं हो सकता। इसमें स्कूली बच्चों को शामिल किया जाए। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर अभियान चलाने की तैयारी की।

    महिला सम्मान कार्यक्रम पर किसने क्या कहा

    उज्ज्वल मार्गदर्शिका के समन्वयक जावेद शेख ने कहा वर्तमान समय में प्रदेश के सभी जिलों के टीचरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं नवंबर से स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग से समग्र शिक्षा के अपर परियोजना संचालक मनीषा सेंतिया ने कहा कि इस अभियान के तहत छात्रों को बालिकाओं और महिलाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की यह अनूठी पहल नींव का पत्थर साबित होगी।