Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमलनाथ के भाजपा में जाने को लेकर फिर बयानबाजी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

    Updated: Sun, 05 May 2024 04:48 PM (IST)

    MP Politics कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। पूर्व में अटकलों को विराम लगाने वाले कांग्रेस नेता पर अब भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि कमलानाथ अच्छे व्यक्ति है यदि वह आते तो उनका स्वागत होता हर किसी के लिए जगह नहीं है।

    Hero Image
    MP Politics कमलनाथ के भाजपा में जाने पर क्या बोले विजयवर्गीय।

    एजेंसी, भोपाल। MP Politics लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। कमलनाथ के बेटे संग दिल्ली रवाना होने के बाद इन अटकलों को और हवा मिली थी। हालांकि, बाद में इन अटकलों पर विराम लग गया, लेकिन अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमल नाथ की भाजपा में एंट्री को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि कमलनाथ आते हैं तो उनका स्वागतः विजयवर्गीय

    भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के भाजपा में आने पर बात रखी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अच्छे व्यक्ति है, यदि वह आते तो उनका स्वागत होता, हर किसी के लिए जगह नहीं है।

    भाजपा की चुनावी तैयारियों के बारे में भी बताया

    विजयवर्गीय ने इसके बाद भाजपा की चुनावी तैयारियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक बूथ पर काम कर रहे हैं। इंदौर के मतदाताओं से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करने का आग्रह करेंगे।

    कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की थी अटकलें

    कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर इससे पहले फरवरी में भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। दोनों के दिल्‍ली रवाना होने के बाद उनके समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य नेता भी दिल्ली पहुंच गए थे।

    इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन सज्‍जन सिंह वर्मा ने बाद में इन कयासों को निराधार बताते हुए कमल नाथ के भाजपा में जाने की बात से इनकार कर दिया था।