Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Police: मध्य प्रदेश में 102 इंस्पेक्टर बने कार्यवाहक DSP, सीएम के आदेश पर हुआ प्रमोशन

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 11:48 PM (IST)

    Madhya Pradesh Police मध्य प्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर के लिए रविवार का दिन खुशी भरा रहा। राज्य सरकार ने प्रदेश के 102 इंस्पेक्टरों को कार्यवाहक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का प्रभार दिया। पुलिस मुख्यालय ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल लगभग चार महीने से पुलिस इंस्पेक्टरों के प्रोमशन की फाइल पुलिस मुख्यालय में पेंडिंग थी।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में 102 इंस्पेक्टर बने कार्यवाहक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर के लिए रविवार का दिन खुशी भरा रहा। राज्य सरकार ने प्रदेश के 102 इंस्पेक्टरों को कार्यवाहक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का प्रभार दिया। पुलिस मुख्यालय ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, लगभग चार महीने से पुलिस इंस्पेक्टरों के प्रोमशन की फाइल पुलिस मुख्यालय में पेंडिंग थी। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके हर स्तर के खाली पदों पर प्रमोशन करने के निर्देश दिए थे।

    सीएम मोहन के आदेश के बाद इंस्पेक्टरों का प्रमोशन

    सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद ही पुलिस इंस्पेक्टरों का प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन के साथ ही इनमें से ज्यादातर का ट्रांसफर भी कर दिया गया है। इसमें जिला पुलिस बल और रेडियो पुलिस के इंस्पेक्टर शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: Kuno National Park: कूनो से फिर आई खुशखबरी! मादा चीता गामिनी ने दिया पांच शावकों को जन्म

    comedy show banner
    comedy show banner