Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दस हजार करोड़ रुपये से अधिक होगा अनुपूरक बजट, मोहन यादव सरकार कल ले सकती है प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:36 PM (IST)

    वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों को निर्धारित बजट प्रविधान से अतिरिक्त राशि की आवश्यकता को देखते हुए 17 दिसंबर को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। यह दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहेगा। इसमें जल जीवन मिशन सहित अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी। एक वर्ष की भीतर दूसरी बार कलेक्टर गाइड लाइन की दरें बढ़ाई जा सकती हैं।

    Hero Image
    मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। (फोटो: जागरण)

    राज्य ब्यूरो, भोपाल।  प्रदेश में एक वर्ष की भीतर दूसरी बार कलेक्टर गाइड लाइन की दरें बढ़ाई जा सकती हैं। इसके प्रस्ताव पर मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। इसमें एक लाख बीस हजार साइट में से आठ से नौ हजार साइट की अचल संपत्ति की पंजीयन की दरों में वृद्धि संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जाएगा

    इसको लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वरिष्ठ सचिव समिति में विचार किया गया। उधर, वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जाएगा। यह दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।

    इन विधेयकों किया जाएगा प्रस्तुत

    16 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जिन संशोधन विधेयकों को प्रस्तुत किया जाना है, उन्हें अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रविधान में अध्यादेश के माध्यम से परिवर्तन किया है। अब तीन वर्ष की कालावधि के पहले प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है और इसे पारित करवाने के लिए तीन चौथाई पार्षदों का समर्थन अनिवार्य किया गया है।

    यही प्रविधान नगर निगम के अध्यक्ष के लिए भी किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के वे स्थान जहां संपत्ति का पंजीयन कलेक्टर गाइड लाइन से अधिक दरों पर हो रहा है, वहां की दरें बढ़ाया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए सभी जिलों से प्रस्ताव बुलाकर केंद्रीय मूल्यांकन समिति द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है। अब इस मामले को कैबिनेट के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए रखा जाएगा।

    17 दिसंबर को विधानसभा में प्रस्तुत होगा बजट

    वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों को निर्धारित बजट प्रविधान से अतिरिक्त राशि की आवश्यकता को देखते हुए 17 दिसंबर को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। यह दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहेगा। इसमें जल जीवन मिशन सहित अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: MP News: उद्योगपति और निवेशक मध्‍यप्रदेश की विकास यात्रा में बने सहभागी - सीएम मोहन यादव

    comedy show banner
    comedy show banner