MPPSC Result OUT: एमपीपीएससी ने जारी किए पांच विषयों के रिजल्ट, यहां देखें पूरी कटऑफ लिस्ट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के पांच विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें अंग्रेजी भूगोल गृह विज्ञान विधि और लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस शामिल हैं और आयोग ने दो भागों में रिजल्ट बनाया जिसमें 87 प्रतिशत मुख्य भाग का परिणाम निकाला है जबकि 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग का परिणाम रोक रखा है।

जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के पांच विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, विधि और लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस शामिल हैं। आयोग ने दो भागों में रिजल्ट बनाया, जिसमें 87 प्रतिशत मुख्य भाग का परिणाम निकाला है, जबकि 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग का परिणाम रोक रखा है।
उम्मीदवारों के रोलनंबर भी वेबसाइट पर अपलोड किए
आयोग ने क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोलनंबर भी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। प्रत्येक वर्ग का कटआफ भी दिया है। अब ये उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र हो चुके हैं।
आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेशभर में राज्य सेवा परीक्षा 2024 करवाई। 24 विषय में एक लाख 21 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा में आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 94 हजार उम्मीदवार उपस्थित हुए। महीनेभर के भीतर मूल्यांकन किया गया है।
आयोग ने गुरुवार को पांच विषयों का परिणाम घोषित किया
आयोग ने गुरुवार को पांच विषयों का परिणाम घोषित किया है। अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बाकी विषयों के रिजल्ट भी निकाले जाएंगे। ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि चयनित उम्मीदवार अब सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 के लिए पात्र हो चुके है। आवेदन 26 मार्च तक किए जा सकते हैं।
महीनेभर के भीतर मूल्यांकन
आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेशभर में राज्य सेवा परीक्षा 2024 करवाई। 24 विषय में एक लाख 21 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा में आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 94 हजार उम्मीदवार उपस्थित हुए।
महीनेभर के भीतर मूल्यांकन किया गया है। आयोग ने गुरुवार को पांच विषयों का परिणाम घोषित किया है। अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में बाकी विषयों के परिणाम भी निकाले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।