Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Crime: होली पर तेज आवाज में संगीत बजाने पर विवाद, पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या; आरोपी फरार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:45 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के मैहर में बेदह सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां मैहर जिले में स्कूल परीक्षाओं के दौरान होली के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जतान ...और पढ़ें

    Hero Image
    होली के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायत पड़ोसी से करने पर व्यक्ति की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में बेदह सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां मैहर जिले में स्कूल परीक्षाओं के दौरान होली के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताने पर 64 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला किया गया, मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजे तेज आवाज में बजाने से किया था मना

    उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात को रामनगर थाना क्षेत्र के मनकीसर गांव में हुई। दीपू केवट होली के जश्न के दौरान डीजे पर तेज आवाज में संगीत बजा रहा था। उसके पड़ोसी शंकर केवट ने उससे कहा कि वह आवाज कम करे, क्योंकि उसके बच्चे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

    गंभीर रूप से घायल हो गए बुजुर्ग

    इसके जवाब में दीपू और उसके पांच रिश्तेदारों ने शंकर और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए शंकर के पिता मुन्ना केवट को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी

    अधिकारी ने बताया कि हमले में मुन्ना केवट जमीन पर गिर गया और उसे पास के अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। दीपू और उसके पांच रिश्तेदारों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

    यह भी पढ़ें- ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया; चारों ओर धुआं फैला