Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: पत्नी की बेवफाई नहीं हुई बर्दाश्त, प्रेमी संग देख आग-बबूला हुआ पति; कुल्हाड़ी से कर दी दोनों की हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 01:15 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ खेत में देखा जिसके बाद उससे गुस्सा काबू नहीं हो पाया और उसने पास में रखी कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी पति ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर पूरी घटना बताई और आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंचा पति

    टीकमगढ़, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के निवाड़ी थाना क्षेत्र के तहत कैना गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को साथ देखा और दोनों की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इसके बाद वो शख्स आत्मसमर्पण करने थाने भी पहुंच गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को प्रेमी संग देखकर हो गया आग-बबूला

    मिली जानकारी के मुताबिक, निवाड़ी थाना क्षेत्र के तहत कैना गांव का निवासी 35 वर्षीय रामगोपाल कुशवाहा सुबह अपने खेत में काम करने के लिए देवराखेरा पहुंचा। वहां पहुंचते ही, उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दरअसल, उसने अपनी पत्नी अनीता कुशवाहा (32 वर्ष) को उसके प्रेमी घनश्याम रैकवार (35 वर्ष) के साथ खेत में देख लिया।

    खून में लथपथ कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने

    इसके बाद उससे अपना गुस्सा काबू नहीं हो सका। उसने तुरंत खेत में पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और उससे दोनों पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के प्रहार से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी रामगोपाल खून में लथपथ कुल्हाड़ी लेकर सीधे निवाड़ी थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को पूरा वाक्या बताया और आत्मसमर्पण कर दिया।

    घटना से इलाके में मचा हड़कंप

    रामगोपाल की बातें सुनकर पुलिस टीम हक्का-बक्का रह गई और तुरंत आरोपी के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस को खून में लथपथ क्षत-विछत हालत में दो शव दिखाई दिए। इस घटना से आसपास में हड़कंप मच गया। शवों की हालत देखने के बाद तत्काल पुलिस ने ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू कर दी है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और साथ ही आरोपी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा, मृतक घनश्याम के परिजनों और करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है।