Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दमोह में सेल्समैन ने फ्री में नहीं दी शराब तो बदमाशों ने कर लिया अपहरण, गंभीर अवस्था में मिला पीड़ित

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 03:49 PM (IST)

    दमोह में फ्री की शराब नहीं देने पर छह आरोपियों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट की और फिर जीप में डालकर उसका अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तलाश में जुट गई थी। हालांकि एक गांव के पास पीड़ित गंभीर अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    दमोह में शराब दुकान के सेल्समैन के साथ की गई मारपीट (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा बदमाशों को फ्री में शराब नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया। हालांकि, काफी मुश्किलों के बाद सेल्समैन बदमाशों के चंगुल से छूटकर वापस आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दमोह के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ का है। रात करीब 11.15 बजे शराब दुकान पर छह लोग आए और उन्होंने शराब दुकान के सेल्समैन नीलेश राय से फ्री में शराब मांगी। जब निलेश ने शराब देने से मना किया तो सभी बदमाश दुकान में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर उसे जीप में उठाकर ले गए।

    घटना सीसीटीवी में कैद

    इस घटना से जुड़े फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दुकान के अन्य कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तत्काल ही सेल्समैन और बदमाशों की तलाश में जुट गई। करीब चार घंटे बाद निलेश ग्राम सुहाह दुवाह के पास गंभीर स्थिति में पड़ा मिला।

    केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

    देहात थाने के टीआई मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों में से धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन लोधी की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

    शनिवार रात की है वारदात

    पीड़ित निलेश राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'शनिवार की रात धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथी रामू और अन्य चार लोगों के साथ शराब की दुकान पर आया था। पहले उन्होंने पैसे देकर शराब खरीदी। फिर 15 मिनट बाद फ्री में शराब मांगने लगे तो मैंने मना कर दिया।'

    कार में डालकर ले गए बदमाश

    निलेश ने बताया कि उसने उन लोगों से कहा कि मालिक का आदेश होने पर फ्री में शराब दूंगा। ये बात सुनकर वो लोग गालियां देने लगे और धमकी देते हुए चले गए। रात करीब 11 बजे एक आरोपी कार लेकर आया और अन्य साथियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे और जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।

    निलेश ने बताया कि सुहाव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में उसे ले गए और जेब से 5 हजार रुपये और कान से सोने की बाली निकाल ली। इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया कि वो पुलिस में कोई शिकायत नहीं करेगा। रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

    '3 महीने से नहीं मिला किराया', मकान मालिक ने AAP के ऑफिस पर जड़ा ताला; पार्टी ने क्या कहा?

    comedy show banner
    comedy show banner