Video: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पलटते हुए बची अतीक अहमद की वैन, सामने आ गई थी गाय

Atiq Ahmed अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस दौरान अतीक को लेकर आ रही वैन से एक गाय टकरा गई जिससे उसकी गाड़ी पलटने से बची है। हालांकि यहां भी काफिला ज्यादा देर के लिए नहीं रुका था।