Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में सियासत: संघ नेता सुरेश सोनी से मिले सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय, सुलह के प्रयास

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी की चित्रकूट की मुलाकात होने की खबर है। उधर मंगलवार को संघ नेता और सीएम के बीच वैदेही भवन में मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है विजयवर्गीय के सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अब सब-कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    संघ नेता सुरेश सोनी से मिले सीएम और कैलाश विजयवर्गीय (फोटो- एक्स)

     राज्य ब्यूरो, भोपाल। पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश की सियासत का केंद्र चित्रकूट बना हुआ है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी मकर संक्रांति पर चित्रकूट में डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश में सत्ता-संगठन के बीच चल रही खींचतान को समाप्त करने के लिए कई दिग्गज नेता एकत्र हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश सोनी और विजयवर्गीय के बीच कई मुद्दों पर मतभेद चल रहे थे

    पार्टी के सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के तीखे तेवर को कम करने के लिए सोनी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विजयवर्गीय से अलग-अलग चर्चा कर सुलह कराने का प्रयास किया। दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद चल रहे थे। सबसे बड़ा कारण इंदौर की सियासत से जुड़ा है।

    मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले का प्रभार किसी मंत्री को न देकर खुद के पास रखा है, इस वजह से विजयवर्गीय नाराज चल रहे थे। गाहे-बगाहे उन्होंने अपनी इस नाराजगी को कभी कैबिनेट मीटिंग में न जाकर व्यक्त किया तो कभी उज्जैन में सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर आपत्ति जताकर अपना विरोध जताया।

    मध्य प्रदेश भाजपा में भी सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा

    पिछले काफी दिनों से मध्य प्रदेश भाजपा में भी सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आपस में बयानबाजी कर लड़ रहे हैं तो कई जगह जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर जंग छिड़ी हुई है। यही वजह है कि अब मध्यस्थता का मोर्चा संघ नेता सुरेश सोनी को संभालना पड़ा।

    सोनी की रुचि मप्र की सियासत में हमेशा से ही रही है। डॉ. यादव को सीएम बनवाने में भी उनकी भूमिका मानी जाती है। अब मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष का भी चुनाव होना है इसलिए माना जा रहा है कि सोनी ने सीएम और विजयवर्गीय के बीच सुलह का प्रयास किया।

    विजयवर्गीय की सोनी से हुई मुलाकात

    पार्टी सूत्रों के अनुसार सोमवार को विजयवर्गीय पहले ही चित्रकूट पहुंच चुके थे, बाद में सीएम रीवा से सतना होते हुए चित्रकूट पहुंचे। सोमवार को ही सोनी के साथ उनकी भेंट हुई। उधर, मंगलवार को संघ नेता और सीएम के बीच वैदेही भवन में मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है विजयवर्गीय के सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अब सब-कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है।

    मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी की चित्रकूट की मुलाकात होने की खबर है।

    उधर, मंगलवार को संघ नेता और सीएम के बीच वैदेही भवन में मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है विजयवर्गीय के सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अब सब-कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- '4 बच्चे पैदा करो, 1 लाख पाओ', चर्चा में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का बयान

    comedy show banner
    comedy show banner