MP News: आम लोगों को अपना शिकार बनाता था फर्जी पुलिसवाला, अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
सोमवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध पुलिसकर्मी भोपाल में दुकानदार को वर्दी का रौब दिखाते हुए अवैध वसूली कर रहा है। तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया और आरोपित को हिरासत में लिया। आरोपित आनंद सेन के बैंक खातों की जांच की जा रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कहां-कहां और कितने लोगों को ठगा है।

जेएनएन, भोपाल। भोपाल में असली पुलिस ने एक नकली पुलिसवाले को पकड़ा है। वह आम लोगों से अवैध तरीके वसूली करता था। पुलिस ने बताया कि यह बदमाश नकली पुलिस बनकर वाहन चालकों और दुकानदारों से वसूली करता था। वहीं, एक दुकानदार की शिकायत पुलिस ने बदमाश को रंगे हाथ धर दबोचा, वहीं, अब पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ शिकायत दुकानदार द्वारा एमपी नगर थाने में की गई थी।
दुकानदार को वर्दी का रौब दिखाकर ऐंठता था रुपये
एमपी थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी आनंद सेन मूलत: दतिया का रहने वाला है। वह बीते कई महीनों से राजधानी में नकली पुलिस बनकर वसूली कर रहा था। उसके निशाने पर शहर के दुकानदार और वाहन चालक होते थे, जिन्हें पुलिस का रौब दिखाकर उनसे रुपये ऐंठता था।
पकड़ा गया तो झाड़ने लगा रौब
सोमवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध पुलिसकर्मी कोर्ट चौराहे पर दुकानदार को वर्दी का रौब दिखाते हुए अवैध वसूली कर रहा है। तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया और आरोपित को हिरासत में लिया। पकड़े जाने पर पहले तो आरोपित ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और पुलिसिया रसूख झाड़ने लगा।
आरोपी का नाम आनंद सेन है
लेकिन जब उससे वर्तमान तैनाती और विभाग से जुड़े सवाल किए गए तो वह सकपका गया और उसने स्वीकार किया कि वह नकली पुलिसकर्मी है। पैसा कमाने की लालच में वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता है। आरोपित आनंद सेन के बैंक खातों की जांच की जा रही है। उसके पास से कई तरह की वर्दियां मिली हैं।
आरोपित दूसरों पर रौब झाड़ने के लिए छिपकर किसी पुलिस चौकी या पुलिस की गाड़ियों के साथ वर्दी में सेल्फी लिया करता था। इतना ही नहीं, इन फोटोज अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट में अपलोड भी कर दिया करता था।
आरोपित के कब्जे से मोबाइल के अलावा एक बाइक भी बरामद
आरोपित के कब्जे से मोबाइल के अलावा एक बाइक भी बरामद की गई है, जिस पर 'पुलिस' लिखा है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कहां-कहां और कितने लोगों को ठगा है।
छतरपुर की पुलिस चौकी में चार साल बतौर आरक्षक नौकरी कर चुका है फर्जी पुलिसकर्मी
भोपाल में जिला अदालत के बाहर वसूली करते हुए पकड़े गए फर्जी पुलिसकर्मी ने पुलिस से पूछताछ में चौंकाने वाला राजफाश किया है। आरोपित आनंद सेन ने बताया कि वह भोपाल आने से पहले छतरपुर में पुलिसकर्मी के रूप में नौकरी कर चुका है।
आरोपित वहां एक चौकी में आरक्षक के तौर पर पदस्थ था। नौ महीने पहले वह परिवार के साथ राजधानी पहुंचा था। यहां वह अशोका गार्डन इलाके में परिवार के साथ रह रहा था। एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि आरोपित के दावे को लेकर छतरपुर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।