Vande Bharat: दिल्ली से खुजराहो तक दौड़ेगी MP की नई वंदे भारत, समय और टिकट से लेकर स्टॉपेज की सारी जानकारी यहां पढ़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। ट्रेन एमपी के खुजराहो से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी। वंदे भारत ट्रेन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुजराहो स्टेशन से रवाना होगी। इस बीच एमपी के 5 स्टॉपेज आएंगे जिसमें खजुराहो ग्वालियर झांसी ललितपुर और टीकमगढ़ शामिल है। ट्रेन लगभग 667 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन एमपी के खुजराहो से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी। आज पीएम मोदी ने लगभग 85 हजार करोड़ से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
क्या रहेगा ट्रेन का समय?
वंदे भारत ट्रेन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुजराहो स्टेशन से रवाना होगी। इस बीच एमपी के 5 स्टॉपेज आएंगे, जिसमें खजुराहो, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और टीकमगढ़ शामिल है। ये ट्रेन लगभग 667 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये ट्रेन 15 मार्च से हफ्ते में 6 दिन चलेगी। सोमवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। हालांकि, ट्रेन की टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू नहीं होने के कारण इसके किराए का अब तक पता नहीं चल पाया है।
नीला-सफेद नहीं होगा ट्रेन का कलर
अक्सर वंदे भारत ट्रेन का कलर नीला और सफेद होता है, लेकिन इस वाली ट्रेन का कलर केसरिया रंग का होगा। आठ कोच वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगी। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा होगी। इसमें सात कोच एसी चेयर कार और 1 एक्जीक्यूटिव क्लास का होगा। ट्रेन में कुल 602 सीटें होंगी।
पीएम मोदी की गारंटी की लहर
इस बीच, पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी। 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है। मोदी ने कहा कि रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है। पीएम ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।