Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Govt Scheme: बच्चों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की विक्रमादित्‍य योजना, ऐसे करना होगा आवेदन

    मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Madhya Pradesh Government) ने गरीब सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना (Vikramaditya Yojana Scholarship) बनाई है। यह योजना मध्य प्रदेश के होनहार सामान्य वर्ग के बच्चों के शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य है कि जो भी गरीब बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं उनको सरकार 2500 रुपये का स्कॉलरशिप देकर मदद करेगी।

    By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 11 Sep 2023 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    शिवराज सरकार ने शुरू की विक्रमादित्य योजना

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। Vikramaditya Yojana Scholarship: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब सामान्य वर्ग के होनहार बच्चों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना बनाई है। जो बच्चे गरिबी के कारण आगे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं, उनकी मदद के लिए सरकार आगे आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, 12वीं कक्षा में सामान्य वर्ग के जो बच्चे 60 प्रतिशत नंबरों से पास हुए होंगे और गरिबी के कारण आगे नहीं पढ़ सकेंगे, उनको सरकार साल भर में 2500 रुपये स्कॉलरशिप के लिए देगी। यह 2500 रुपये सामान्य वर्ग के बच्चों को विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के तहत दिए जाते हैं।

    विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के लिए सामान्य वर्ग के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। हर साल सरकार एक तारीख तय करती है, जब इसके लिए आवेदन करना होता है। विक्रमादित्य स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य गरीबी से जूझ रहे सामान्य वर्ग के छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है, ताकि वह अपने सपनों को पूरा करने के काबिल बन सकें।

    क्या है विक्रमादित्य योजना की पात्रता?

    • आवेदन करने वाला बच्चा सामान्य वर्ग का होना चाहिए।
    • बच्चा मध्यप्रदेश का ही निवासी होना चाहिए।
    • आवेदन करने वाले बच्चे ने 60 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास की होनी चाहिए।
    • विक्रमादित्‍य योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय स्नातक के लिए 54,000 रुपये और उच्‍च शिक्षा के लिए 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
    • छात्र ने शासकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय के स्नातक कक्षा में पढ़ाई पूरी की हो।

    विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के जरूरी दस्तावेज

    • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
    • दी हुई परीक्षा की मार्कशीट
    • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
    • अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
    • बैंक की पासबुक
    • मूल निवास प्रमाण पत्र

    विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुल्क

    मध्य प्रदेश सरकार के विक्रमादित्य स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

    विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

    • मध्य प्रदेश विक्रमादित्य योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले MP Scholarship Portal पर जाना होगा।
    • पोर्टल पर जाने के लिए scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद 'Register Yourself' पर क्लिक करना होगा।
    • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां Mp Scholarship Kyc करना होगा। E-KYC में छात्र का आधार नंबर देना है।
    • E-KYC करने के बाद आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर के आगे की रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
    • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर छात्र का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कैटगरी आदि अन्य  जानकारियां भरनी होंगी।
    • इसके बाद 'Check for Validation' पर क्लिक करना होगा।
    • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Vikramaditya Scholarship लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड आएगा।
    • अब आपको Scholarship Portal MP पर लॉगिन करके विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना फॉर्म भरना है।

    यह भी पढ़ें: MP Election 2023: CM शिवराज आज करेंगे शहीद स्मारक का लोकार्पण, ये है आगे का प्लान

    यह भी पढ़ें: Gwalior: 'अगले माह से सिर्फ 100 रुपये आएगा बिल', CM शिवराज ने लाडली बहना योजना की चौथी किस्त की जारी