Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सरकारी स्कूलों के बच्चे निःशुल्क जेईई और नीट की तैयारी अब सुपर-100 में कर सकेंगे

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 04:49 PM (IST)

    पर-100 कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों के 10वीं पास विद्यार्थी पात्र होते हैं। इसमें 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में चयन होने के बाद विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ आवास और भोजन की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती है।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों के बच्चे निःशुल्क जेईई और नीट की तैयारी अब सुपर-100 में कर सकेंगे

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के अब एक हजार विद्यार्थी सुपर-100 कोचिंग में निःशुल्क कोचिंग कर जेईई, नीट और सीए व सीएस परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। सुपर-100 कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों के 10वीं पास विद्यार्थी पात्र होते हैं। इसमें 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में चयन होने के बाद विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ आवास और भोजन की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती है। विद्यार्थियों को दो साल तक तैयारी कराई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी हो कि अभी तक भोपाल के उत्कृष्ट विद्यालय और इंदौर के मल्हार आश्रम में सुपर-100 कोचिंग संचालित है। इसमें 306-306 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। इसमें बायोलाजी के लिए 151, गणित के लिए 151 और वाणिज्य संकाय के लिए 151 सीटें निर्धारित हैं। अब यह कोचिंग दो अन्य संभाग में भी शुरू की जा रही है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अनुमति नहीं मिली है।

    वहीं, बता दें, कि सुपर-100 कोचिंग से हर साल 30 से 40 विद्यार्थियों का चयन जेईई और नीट में होता है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार प्रवेश परीक्षा में देरी हो रही है। हर साल यह परीक्षा मप्र बोर्ड 10वीं के परिणाम आने के एक माह बाद आयोजित की जाती है। इस बार अप्रैल में ही दसवीं का परिणाम जारी हुआ है, लेकिन अब तक आवेदन प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई है। ऐसे में कोचिंग भी देर से शुरू होगी। राज्य ओपन स्कूल की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार यह परीक्षा अगस्त तक आयोजित होगी। सितंबर से कोचिंग की कक्षाएं शुरू होने की संभावना है।

    डीपीआइ अपर संचालक ने कहा कि राज्य ओपन स्कूल निदेशक के अनुसार अभी तक भोपाल और इंदौर में सुपर-100 के तहत 612 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। अब दो और संभाग में कोचिंग शुरू की जाएगी। इससे एक हजार सीटें हो जाएंगी। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस कारण भी इस बार परीक्षा में देरी हुई है।

    सुपर-100 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। हालांकि चुनाव के कारण भी देरी हुई है। आवेदन की तारीख और भी बढ़ाए जाने की संभावना है।