MP Crime: मध्य प्रदेश में भाजपा को वोट देने पर जावेद खां ने भाभी समीना को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मध्य प्रदेश के सीहोर में भाजपा को वोट देने पर महिला के देवर ने पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में समीना बी (30) पति बबलू खां कहती नजर आ रही हैं कि भाजपा को वोट देने की जानकारी देवर को लगने पर पहले तो उसने अपशब्द कहे फिर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में देवर की बीवी ने भी साथ दिया।

जेएनएन, सीहोर। मध्य प्रदेश में भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम लाड़ली बहना की पिटाई के आरोप का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अहमदनगर थानांतर्गत बरखेड़ा हसन गांव का यह मामला तीन दिसंबर का बताया जा रहा है।
पड़ोसी के बीच-बचाव करने पर उसने पीटना बंद किया
वीडियो में समीना बी (30) पति बबलू खां कहती नजर आ रही हैं कि भाजपा को वोट देने की जानकारी देवर को लगने पर पहले तो उसने अपशब्द कहे, फिर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में देवर की बीवी ने भी साथ दिया। उसने डंडा लाकर दिया, जिससे देवर ने मुझे खूब पीटा। पड़ोसी के बीच-बचाव करने पर उसने पीटना बंद किया।
शिकायत थाने और कलेक्टर से भी की है
महिला के अनुसार, उसने इस मामले की शिकायत थाने और कलेक्टर से भी की है। हालांकि, थाने की एफआइआर में देवर जावेद खां द्वारा भाभी के साथ मारपीट करने का तो जिक्र है, लेकिन उसमें भाजपा को वोट देने के कारण मारपीट की बात नहीं की गई है। उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खां ने भी घटना को अनुचित बताते हुए इसकी निंदा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।