Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में कपड़ा उद्योग को मिलेगी नई गति, धार पीएम मित्र पार्क का काम हुआ शुरू

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:52 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार में बन रहे प्रधानमंत्री मित्र पार्क के पहले चरण के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। 2158 एकड़ भूमि पर लगभग 2050 करोड़ की लागत से विकसित हो रहे इस पार्क के लिए 773 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम मध्य प्रदेश के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देगा और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

    Hero Image
    धार में पीएम मित्र पार्क मुख्यमंत्री यादव ने जताया आभार

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री मित्र पार्क के प्रथम चरण में अधोसंरचना विकास की प्रक्रिया आरंभ होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का हृदय से आभार माना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा धार की 2158 एकड़ भूमि पर लगभग 2050 करोड़ की लागत से विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क के लिए हाल ही में 773 करोड़ रुपए लागत के टेंडर जारी किए गए हैं।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल मध्यप्रदेश में कपड़ा उद्योग (टेक्सटाइल सेक्टर) को नई गति प्रदान करेगी। मध्यप्रदेश लगातार विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई पीएम मित्र पार्क की सौगात निश्चित रूप से प्रदेश के विकास और कपड़ा उद्योग में नए युग का शुभारंभ करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner