Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी, सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 12:46 PM (IST)

    Liquor Ban in MP बिहार-यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में शराबबंदी लागू हो सकती है। सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि धार्मिक शहरों में इस नियम को ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम बोले मध्य प्रदेश में शराबबंदी लागू होगी। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। बिहार और यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी लागू हो सकती है। इस बात का एलान खुद सीएम मोहन यादव ने किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां धार्मिक स्थल हैं, वहां शराबबंदी करने का फैसला लागू करने पर विचार हो रहा है। जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम बोले- संतों ने की है मांग

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम जल्द ही शराबबंदी की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर काम शुरू हो गया है और शराब नीति में बदलाव किया जाएगा, क्योंकि बजट सत्र भी नजदीक है। सीएम ने कहा कि संतों ने इस बात का अनुरोध किया था, जिसके बाद शराबबंदी का काम तेजी से चल रहा है। 

    शराबबंदी पर हमारी सरकार गंभीरः मोहन यादव

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर है। जहां भी धार्मिक स्थल हैं वहां इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले शहरों में ही शराब बेची जा सकेगी।