Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Cabinet Expansion: MP मंत्रिमंडल का पहले चरण शुरू, मोहन यादव बोले- राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा मप्र में किसे मंत्री बनाना है

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 03:30 AM (IST)

    हमारा प्रयास है कि प्रशासन का विकेंद्रीकरण हो अर्थात जिले पर जिला स्तरीय इकाई संभाग पर संभाग स्तरीय इकाई और प्रदेश पर प्रदेश स्तरीय इकाई विकास को नीचे तक उतारने के क्रम मे अपना योगदान दें। विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों ने मेरे साथ शपथ ग्रहण की है। नवनिर्वाचित विधायक और मंत्रिपरिषद के सदस्य अपनी भूमिका अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

    Hero Image
    राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा मप्र में किसे मंत्री बनाना है- मोहन यादव

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। हमारा प्रयास है कि प्रशासन का विकेंद्रीकरण हो, अर्थात जिले पर जिला स्तरीय इकाई, संभाग पर संभाग स्तरीय इकाई और प्रदेश पर प्रदेश स्तरीय इकाई विकास को नीचे तक उतारने के क्रम मे अपना योगदान दें। विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों ने मेरे साथ शपथ ग्रहण की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनिर्वाचित विधायक और मंत्रिपरिषद के सदस्य अपनी भूमिका अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें, इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। हमारा समृद्ध विधायक समूह निर्वाचित होकर आया है शीघ्र ही जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार मप्र में लगातार काम कर रही है 

    यह बात सोमवार को मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव ने मीडिया के समक्ष आकर कही। मुख्यमंत्री यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि, मध्य प्रदेश में किसे मंत्री बनाना है।

    राष्ट्रीय संगठन स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष अपने सकारात्मक रवैये के साथ विधानसभा की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करें और बेहतर योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाए।

    भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं मध्य प्रदेश के विकास को और आदिवासी क्षेत्र को आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव ने कहा कि निर्वाचन के माध्यम से प्रदेशवासियों ने विकास के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है उससे संस्थाओं का मान बड़ा है।

    मुख्यमंत्री यादव ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का स्वागत करते हुए कहा कि यही अपेक्षा है कि मीडिया रचनात्मकता व सृजनात्मक भूमिका निभाए तथा विकास और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सकारात्मक योगदान दे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी जन कल्याण और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन भाजपा की डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रभावी रूप से कर रही है। मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

    प्रदेश में सांस्कृतिक अभ्युत्थान का पर्व चल रहा है। बाबा महाकाल के साथ-साथ ओरछा, सलकनपुर की माताजी और मैहर में महालोक निर्माण का रोड मैप हम बना रहे हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner