MP Board 10th-12th Result Update: 98% कॉपियों की चेकिंग खत्म, जानें कब तक आ सकता है रिजल्ट
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 98% कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में बोर्ड 10 मई से पहले परिणाम घोषित कर सकता है। मंडल सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि मई के पहले हफ्ते में मार्कशीट ऑनलाइन अपलोड करने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।

जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा दोने वाले परीक्षार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड आगामी 10 मई से पहले नतीजे जारी कर सकता है। इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
सीएम मोहन यादव ने दिया था निर्देश
सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल तेजी से कॉपियों की जांच करने में जुटा है। 98% मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद कॉपियों की चेकिंग तेज कर दी गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 मई से पहले एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है।
मंडल अधिकारियों ने क्या कहा?
बोर्ड रिजल्ट की जानकारी देते हुए मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अंकसूची पर ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि का कार्य जारी है। मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है। 10 मई से पहले दोनों कक्षाओं के बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच करवाई गई थी। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चली। वहीं, 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। एमपी बोर्ड की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
कब तक आ सकता है रिजल्ट?
रिपोर्ट्स के अनुसार 17 लाख विद्यार्थियों की 90 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। 25अप्रैल तक यह काम पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद एमपी बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे में 5-10 मई के बीच रिजल्ट कभी भी आ सकता है।
मंडल सचिव ने दी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का 98 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। अब इन अंकों को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। मई के पहले हफ्ते में यह कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।