MP के गांव में बाबा साहब की मूर्ति चोरी, 2 दिन पहले ही हुई थी स्थापना; बवाल के बाद मामला दर्ज
Baba Saheb Ambedkar statue stolen मध्यप्रदेश के छतरपुर में बाबा साहब की मूर्ति चोरी होने की बात सामने आई है। ये मूर्ति बारी गांव में 2 दिन पहले ही स्थापित की गई थी। जब लोगों को मूर्ति नहीं दिखी तो उन्होंने गढ़ी मलहरा थाने को सूचना दी। सूचना के बाद से बाड़ी गांव में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। अब अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जेएनएन, छतरपुर। Baba Saheb Ambedkar statue stolen मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक गांव से बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति चोरी होने की बात सामने आई है। घड़ी मलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बारी गांव में दो दिन पहले ही ये मूर्ति लगाई गई थी। मूर्ति को रात के समय अज्ञात चोर ले गए।
जानकारी के अनुसार, डेढ़ फीट ऊंची प्रतिमा को मंगलवार को जिले के बारी गांव में खुले स्थान पर स्थापित किया गया था। जो रात में चोरी हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया के गांव में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी और उनका एक पार्क बनाया गया है। लेकिन मूर्ति लगाने के कुछ ही दिन बाद बुधवार गुरुवार की रात कोई मूर्ति चोरी कर ले गया है। अब पुलिस मूर्ति और मूर्ति चोरों की तलाश कर रही है।
जब लोगों को मूर्ति नहीं दिखी तो उन्होंने गढ़ी मलहरा थाने को सूचना दी। सूचना के बाद से बाड़ी गांव में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। मामले को लेकर एएसपी विदिता डांगर ने बताया कि मूर्ति चोरी होने पर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्राउडफंडिंग से खरीदी गई थी मूर्ति
बारी गांव के सरपंच आशाराम अहिरवार ने बताया कि ग्रामीणों ने क्राउडफंडिंग के बाद उत्तर प्रदेश से डॉ. अंबेडकर की मूर्ति खरीदी थी। उन्होंने कहा कि पत्थर की मूर्ति 18 इंच ऊंची थी और दो दिन पहले ही गांव में स्थापित की गई थी।
डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को इंदौर जिले के महू कैंटोनमेंट कस्बे में हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।