Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दमोह में बड़ा हादसा, टीवी के प्लग में आ रहा था करंट; चिपककर मां-बेटे की मौत

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 05:30 AM (IST)

    दमोह जिले के ग्वारी गांव में शनिवार रात एक दुखद घटना हुई जिसमें टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। 25 वर्षीय गीता को करंट लगने पर उसकी चीख सुनकर दो वर्षीय बेटा भी पास गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया।दोनों बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई (फोटो- जेएनएन)

     जेएनएन, दमोह। दमोह जिले के ग्वारी गांव में शनिवार रात एक दुखद घटना हुई, जिसमें टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। 25 वर्षीय गीता को करंट लगने पर उसकी चीख सुनकर दो वर्षीय बेटा भी पास गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।

    दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े

    परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया की घर में टीवी का प्लग लगाते समय 25 वर्षीय गीताको करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर 2 वर्षीय मासूम बेटा भी मां के पास चला गया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

    घटना घर में मौजूद एक दूसरे बच्चे ने देखी तो तत्काल ही परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तत्काल ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी और मां, बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    जिला अस्पताल लाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

    जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने बताया कि टीवी चालू नहीं हो रही थी और महिला ने जैसे ही टीवी का प्लग लगाया उसे करंट लग गया। इसी दौरान उसका दो वर्षीय बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल लाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विद्युत खंभे में उतरा करंट तार फेंसिंग में फैला, 5 गाय आईं चपेट में

    विद्युत खंभे में उतरा करंट तार फेंसिंग में फैला, 5 गाय आईं चपेट में विद्युत खंभे में उतरा करंट तार फेंसिंग में फैला, 5 गाय आईं चपेट में -ग्रामीणों की सजगता से बची जान नवदुनिया न्यूज, बेगमगंज: क्षेत्र के ग्राम पिपरिया बरई में विद्युत खंभे से उतरा करंट तार फेंसिंग में फैल गया, जिसमें चपेट में आने से 5 गाय घायल हो गईं। ग्रामीणों की तत्परता से गायों की जान बच सकी।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में लगे बिजली पोल के अर्थिंग तार में फैला करंट राम प्रसाद के घर के पास बागड़ की तार फेंसिंग में फैला गया। वहां गांव के अलग-अलग लोगों की 5 गाय घांस चर रही थीं। इसी बीच सड़क से एक जीप निकली तो पशु दूसरी तरफ बागड़ की तरफ चले गए, जो अचानक करंट की चपेट में आ गए और तड़पने लगे। जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने लकड़ियों की सहायता से गायों को करंट की चपेट से अलग किया। दो गाय मामूली रूप से घायल हुई हैं, जबकि तीन गाय पूरी तरह से ठीक हैं।

    यह भी पढ़ें- 'एक चोरी करता, दूसरा CCTV के पास खड़ा रहता', जुड़वां भाई की करतूत जानकर पुलिस के उड़े होश

    comedy show banner
    comedy show banner