Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohan Cabinet Meeting: किसानों को बड़ी सौगात, गेहूं की खरीदी पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस देगी मध्य प्रदेश सरकार

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 03:23 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्‍य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 13 नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्‍य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक सोमवार को आयोजित की गई।

    राज्‍य ब्‍यूरो, भोपाल। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्‍य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी।

    कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर :-

    • धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन उज्जैन में स्थानांतरित होगा।
    • खाद के लिए 850 करोड़ रुपये की गारंटी सरकार मार्कफेड को देगी।
    • पूरे प्रदेश में साइबर तहसील लागू करने के निर्णय का अनुसमर्थन किया गया।
    • मध्य प्रदेश में 13 नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे
    • उज्जैन में मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तर के लिए अस्पताल लगभग 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
    • पीएम श्री एंबुलेंस सेवा का अनुमोदन कैबिनेट ने किया। जिसमें एक हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज रहेगा। जिसके पास आयुष्मान का कार्ड होगा। उसे निश्शुल्क ले जाने की सुविधा होगी। मरीज कौन होगा, इसका निर्णय कलेक्टर सीएमओ करेंगे। यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में इलाज कराने जाएगा तो उसके लिए एक शुल्क रखा जाएगा।
    • गेहूं के उपार्जन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की प्रतिभूति होती की गारंटी सरकार ने दी है।
    • प्रदेश सरकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 125 रुपए का बोनस देगी। अभी 2 हजार 275 रुपये समर्थन मूल्य है उसके ऊपर यह राशि मिलेगी
    • उज्जैन में आईआईटी इंदौर का कैंपस कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई।
    • प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया सहरिया के आवास पर विद्युतीकरण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें