Madhya Pradesh: बुरहानपुर में 60 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने पर बोला हमला, 3 कैदियों को लेकर हुए फरार
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भीड़ द्वारा पुलिस थाने पर हमला करने का मामला सामने आया है। बुरहानपुर में शुक्रवार को 60 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर हवालात में बंद एक डकैत समेत तीन आरोपियों को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चले गए।

बुरहानपुर, पीटीआई। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भीड़ द्वारा पुलिस थाने पर हमला करने का मामला सामने आया है। बुरहानपुर में शुक्रवार को 60 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर हवालात में बंद एक डकैत समेत तीन आरोपियों को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चले गए। अधिकारी ने यह जानाकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हुई, जब भारी संख्या में भीड़ की एक समूह ने नेपानगर पुलिस थाने में घुस गई। इस दौरान भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।
हमले में चार पुलिसकर्मी घायल
अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने हमला कर कई पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि भीड़ ने हवालात में बंद 32 हजार रुपये के इनामी डकैत हेमा मेघवाल और उसके दो अन्य साथियों को छुड़ा ले गए। उन्होंने आगे बताया कि डकैत मेघवाल को कुछ ही दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।
60 से अधिक की संख्या में थे हमलावर
नेपानगर थाने हमले की सूचना पर कलेक्टर भाव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसपी लोढ़ा ने कहा कि घटना के दौरान चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि हमलावरों की संख्या 60 से अधिक थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल कर रही है। अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने मेघवाल के अलावा मगन पटेल और एक अन्य युवक को भी हवालात से अपने साथ छुड़ा ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।