MP News: मध्य प्रदेश में विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
आलोट से भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि 43 वर्षीय कन्हैयालाल धाकड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शव सोमवार देर रात सरसी और केरवासा गांव के बीच सड़क किनारे मिला। घटनास्थल पर बाइक पड़ी थी। स्वजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को सरसी पुलिस चौकी के बाहर करीब दो घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया।

जेएनएन, रतलाम। आलोट से भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि 43 वर्षीय कन्हैयालाल धाकड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शव सोमवार देर रात सरसी और केरवासा गांव के बीच सड़क किनारे मिला। घटनास्थल पर बाइक पड़ी थी।
स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई
कन्हैयालाल सरसी गांव के निवासी थे। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को सरसी पुलिस चौकी के बाहर करीब दो घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआइटी गठित की है।
कन्हैया लाल के पुत्र अजय धाकड़ ने बताया कि पिता सोमवार शाम जावरा गए थे। रात करीब आठ बजे उन्होंने फोन पर कहा था कि गेहूं की ट्राली भरकर रखना, सुबह रतलाम मंडी जाना है। रात करीब 11.10 बजे उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली।
10 दिन पहले शहजाद से हुआ था विवाद
23 जून की रात गांव में दो पक्षों के बीच लेन-देन के विवाद में कन्हैयालाल धाकड़ ने सुलह करवाने की कोशिश की थी। शहजाद खान और विनोद खारोल से बहस के बीच उनके साथ मारपीट हुई थी।
अगले दिन जावरा औद्योगिक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर धाकड़ ने एसपी अमित कुमार को ज्ञापन देकर शहजाद खान पर गांव में आऑलाइन सट्टा एप चलाने और लोगों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने के आरोप लगाए थे।
पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज
शव रखकर प्रदर्शन के दौरान स्वजन ने पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी विजय बामनिया पर आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।