Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM Modi कुछ करेंगे, हमें पूरा भरोसा', नौसेना के पूर्व अधिकारी पूर्णेंदु की बहन बोलीं- कतर में ही रहता था भाई

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 10:09 AM (IST)

    कतर में एक साल से अधिक समय से हिरासत में रहे आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। वहीं जासूसी करने के आरोप में जिन आठ नौसैनिकों को फांसी की सजा सुनाई गई है उनमें मध्य प्रदेश के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल हैं। पूर्णेंदु की बहन डॉ. मीतू भार्गव ने कहा कि हम बहुत ही आशान्वित हैं कि पीएम मोदी इस मामले में कुछ करेंगे।

    Hero Image
    पूर्णेंदु तिवारी सहित कुल आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को कतर में सुनाई गई मौत की सजा। फाइल फोटो।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, ग्वालियर। कतर में एक साल से अधिक समय से हिरासत में रहे आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। वहीं, जासूसी करने के आरोप में जिन आठ नौसैनिकों को फांसी की सजा सुनाई गई है उनमें मध्य प्रदेश के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल हैं। पूर्णेंदु तिवारी को कतर में मौत की सजा सुनते हुए ग्वालियर में रहने वाले उनके परिवार के लोग परेशान हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णेंदु की बहन ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

    ग्वालियर के सिटी सेंटर में रहने वाली पूर्णेंदु की बहन डॉ. मीतू भार्गव ने जागरण न्यूज नेटवर्क से बात करत हुए कहा कि हम बहुत ही आशान्वित हैं कि पीएम मोदी इस मामले में कुछ करेंगे, हमें इसका पूरा भरोसा है।

    यह भी पढ़ेंः कौन हैं भारतीय नौसेना के आठ अफसर, जिन्हें कतर कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा; MEA ने कहा- मुद्दे को गंभीरता से ले रही सरकार

    भाई की रिहाई के लिए कर रही हैं लंबे समय से संघर्ष 

    मालूम हो कि पूर्णेंदु की बहन मीतू काफी लंबे समय से अपने भाई की रिहाई के लिए संघर्ष कर रही हैं। पिछले साल अगस्त माह से कतर में भाई से संपर्क नहीं होने के कारण उन्होंने नवंबर 2022 में अपने भाई को कतर से रिहा करवाने के लिए पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया था, जिसके बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया। हालांकि, उनकी रिहाई नहीं हो पाई।

    कतर में ही रहता ता भाईः मीतू

    मालूम हो कि डॉ. मीतू भार्गव अपने भाई की रिहाई के लिए पिछले साल से लगातार प्रयास कर रही हैं। वह इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय भी गई थीं। उन्होंने बताया कि हम पहले भोपाल स्थित अरेरा कालोनी में ही रहते थे और मैं ग्वालियर की विंडसर हिल्स कॉलोनी में निवासरत हूं। भाई कतर में ही रहता था।

    यह भी पढ़ेंः Delhi News: कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सजा, सीएम केजरीवाल बोले- बेहद चिंताजनक मामला है...