Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal Water Crisis: राजधानी में पाइप लाइन टूटी, दिवाली तक दो लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 08:31 AM (IST)

    Bhopal Water Crisis भोपाल में पानी की पाइप लाइन टूटने से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से नहीं होगी। पानी की सप्लाई नहीं होने से दिवाली का मजा किरकिरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    Hero Image
    Bhopal Water Crisis: पानी नहीं आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    भोपाल, जागरण ऑनलाइन डेस्क। राजधानी के लोगों को दीवाली त्योहार के दौरान पानी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। ऐसे में उनका दीवाला का मजा फीका होने की आशंका है। राजधानी में दीवाली से ठीक पहले मनुआभान टेकरली जलशोधन संयंत्र की ग्रेविटी और फीडर पाइप लाइन में सुधार के चलते दो लाख लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वह दिवाली से पहले अपने टैंकों में पानी की स्टोरेज कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली से चार दिन पहले होगी दिक्कत

    मालूम हो कि दीवाली को लेकर लगभग घरों में रंगाई पुताई और अन्य साजो सज्जा के काम चल रहे हैं। वहीं दिवाली से चार दिन पहले पानी की सप्लाई नहीं आने से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। घरों में चलने वाला रंगाई पुताई का काम भी बाधित हो सकता है।

    नगर निगम ने इसलिए लोगों से पानी की स्टोरेज करने की अपील की है। ताकि चार दिन पानी नहीं आने से उन्हें कम मुश्किल का सामना करना पड़े। पानी नहीं आने के कारण लोगों के त्योहार का मजा फीका पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को पानी की स्टोरेज करने की हिदायत दी गई है।

    पाइप लाइन टूटने से बढ़ी समस्या

    पाइप लाइन टूटने के कारण पानी की समस्या बढ़ी है। जल विभाग के मुख्य अभियंता उदित गर्ग ने बताया कि जलशोधन संयंत्र की ग्रेविटी और फीडर पाइप लाइन मनुआभान टेकरी से नीचे उतरने के रास्ते में कहीं टूट गई है। इससे प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

    इससे करीब दो लाख लोगों के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। इसकी मरम्मत का कार्य सोमवार को शुरू होगा। इस वजह से विभाग की ओर से शटडाउन लिया गया है। यही वजह है कि इतने दिनों तक पानी की सप्लाई लोगों के घरों में नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें-

    MP: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ज्योतिरादित्य से सीधा मुकाबला करेंगे जयव‌र्द्धन, कांग्रेस ने तैयार की रणनीति

    MP News: MBBS की पढ़ाई ''हिंदी'' में कराने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, शाह कल करेंगे हिंदी कोर्स का विमोचन