Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP वाकई गजब है... गांव में तार-खंभे तक नहीं, फिर भी बिजली विभाग ने भेज दिए हजारों के बिल

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 09:19 PM (IST)

    बैतूल जिले के मोआड़ गांव में ग्रामीणों को बिना बिजली कनेक्शन के ही हजारों रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि बिजली विभाग ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था, लेकिन न तो खंभे लगाए गए और न ही तार बिछाए गए। ग्रामीणों ने बिल भरने से इनकार कर दिया है जब तक बिजली नहीं मिलती।

    Hero Image

    बिजली बिल को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम मोआड़ में स्थित दामजीपुरा ढाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बिना कनेक्शन के ही बिजली का भारी भरकम बिल थमाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। गुरुवार को जयस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे की बिजली सप्लाई का दिया था आश्वासन

    ग्रामीणों ने बताया कि वे मोआड़ गांव से करीब एक किमी दूर ढाने में रहते हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके घर तक 24 घंटे की बिजली सप्लाई पहुंचाई जाएगी। इसके लिए करीब 15 लोगों से जरूरी दस्तावेज भी जमा कराए गए थे। लेकिन उसके बाद वही ढाक के तीन पात। विभाग की ओर से ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

    यहां तक कि गांव में न तो विद्युत विभाग द्वारा खंभे लगाए गए और न ही तार बिछाए गए। लेकिन यह जरूर है कि ग्रामीणों तक पांच से आठ हजार रुपये के बिजली बिल पहुंचा दिए गए हैं। इससे ग्रामीण हैरान-परेशान हैं। शेषराव उइके, मालतीबाई, समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनके घर में 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं पहुंचाई जाएगी, तब तक वे बिजली का बिल नहीं भरेंगे।