Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: मप्र के 49 लाख से अधिक किसानों के खाते में जमा होगी 7000 करोड़ से अधिक फसल बीमा राशि
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य के 49 लाख 85 हजार किसानों को सात हजार 615 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी। ये राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक क्लिक से सीधे किसानों के बैंक खातों में राशि जमा करेंगे।

भोपाल, जेएनएन। पिछले साल अत्यधिक बारिश के कारण बर्बाद हुए किसानों के खरीफ फसल और रबी 2021 के फसल बीमा का भुगतान सरकार करेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य के 49 लाख 85 हजार किसानों को सात हजार 615 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक क्लिक से सीधे किसानों के बैंक खातों में राशि जमा करेंगे। मुख्य कार्यक्रम बैतूल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहेंगे।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पिछले साल अत्यधिक बारिश से खरीफ की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। रविवार को बैंक की शाखाओं में राजस्व सर्कुलर बुक के प्रावधान के तहत किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही प्रीमियम जमा कर दिया गया।
पहली बार 44 लाख से ज्यादा किसानों ने बीमा करवाया था। फसल क्षति की संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कराया और पारदर्शिता के लिए पंचनामा भी बनाया। पहली बार वन ग्रामों के काश्तकार किसानों को बीमा योजना में शामिल किया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि किसी भी किसान को एक हजार रुपये से कम की बीमा राशि नहीं दी जाएगी।
बीमा क्लेम एक हजार रुपये से कम होने पर अंतर की राशि राज्य सरकार की ओर से मिलाकर किसान को दी जाएगी। बीमा योजना के तहत खरीफ-2020 और रबी 2020-21 के लिए 49 लाख दावे प्राप्त हुए हैं। उन सभी को बीमा राशि मिलेगी। जिन किसानों की फसल खरीफ 2021 में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें भी जल्द ही 25 प्रतिशत बीमा राशि दी जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। बीमा कंपनियों को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
जिलों में रहेंगे मंत्री व विधायक
सभी जिलों में फसल बीमा कार्यक्रम किया जाएगा। मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि यहां मौजूद रहेंगे। बैतूल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, जनसंपर्क एवं कृषि विभाग के विभिन्न इंटरनेट माध्यमों से किया जाएगा। मुख्यमंत्री बैतूल में कुछ कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।