Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मनचले ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका'

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 22 May 2023 08:04 AM (IST)

    Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश के बेरछा में एक शख्स ने घर में घुसकर गोलीबारी की। घटना 21 मई की देर रात की है।गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया।

    Hero Image
    मनचले ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका'

    शाजापुर, नई दुनिया/जागरण डेस्क। Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बेरछा में एक शख्स ने घर में घुसकर गोलीबारी की। घटना 21 मई की देर रात की है। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में संदिग्ध ने एक युवती के साथ कई सारी तस्वीरें साझा की है और लिखा है कि 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका, वह भी उसको नहीं, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी।' पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

    सीढ़ी लगाकर घर में घुसा

    पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स देर रात पीड़ित के घर सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल में दाखिल हुआ और घर में मौजूद लड़की और उसके पिता पर गोली चलाना शुरू कर दिया। इसमें लड़की के पिता जाकिर खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीड़ित लड़की शिवानी गंभीर रूप से घायल है और उसे इंदौर रेफर कर दिया है।

    एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना

    इस मामले को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी देवास जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ है। उसके पिता भी पुलिसकर्मी थे। शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिलने की बात भी सामने आई है। एसपी यशपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन बरामद किया गया है।