'लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत', मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर बवाल; कांग्रेस ने बताया सत्ता का अहंकार
मध्य प्रदेश में मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। बता दें कि पटले मोहन यादव सरकार में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री हैं। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ है कि वे उन्हें भिखारी करार देने लगे।

जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। शनिवार को पटेल ने गुना के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उन्होंने विवादित बयान दे दिया।
उन्होंने कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता मंच पर आते हैं तो लोग माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे, जिसमें कोई न कोई मांग होगी। यह आदत अच्छी नहीं।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
दरअसल, पटेल ने यह बात लोगों को यह समझाते कही कि हमेशा मांगने की प्रवृत्ति मत बनाइए। यदि स्वयं को मांगने के बजाय देने वाला बनाएंगे तो न सिर्फ सुखी होंगे, बल्कि समाज को भी संस्कारवान बनाएंगे।
उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को तीखी प्रतिक्रिया में भाजपा और प्रदेश सरकार से सवाल किया कि क्या मंत्री के इस बयान पर सहमति है? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पटेल का बयान साबित करता है कि चुनाव के समय जनता को सिर-माथे बैठाने वाले भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ कि वे उन्हें भिखारी करार देने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।