Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhopal Fire: भोपाल में मंत्रालय भवन की आग पर काबू नहीं, मदद के लिए बुलाई गई सेना; सीएम ने दिए जांच के आदेश

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 09 Mar 2024 01:17 PM (IST)

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स में स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पान की कोशिश में जुटी हैं।

    Hero Image
    Bhopal Fire: भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग (फोटो एएनआई)

    एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

    बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग

    जानकारी के अनुसार, अरेरा हिल्स में स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मंत्रालय भवन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाया

    वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि चौथी मंजिल पर लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के अंदर अगर कोई फंसा होगा तो उसे सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

    क्या बोले सीएम मोहन यादव

    भोपाल के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।

    पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर में लगी आग

    बताया जा रहा है कि ये आग तीसरी मंजिल पर रखीं पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर के कारण लगी है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    सीएम समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं मौजूद

    बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे बड़ा कार्यालय है। मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर यहां मौजूद हैं। वल्लभ भवन में सरकारी विभागों के कई दस्तावेज भी यहां रखे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Photos: जीप पर सैर, हाथी की सवारी... Kaziranga National Park की खूबसूरती को कैमरे में कैद करते दिखे PM मोदी

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी BJP में शामिल