Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के पेंशनरों को लिए राहत भरी खबर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन रुकी तो एरियर देगी सरकार

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:48 PM (IST)

    MP Pension News मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार अगर पेंशन रुकी है और देरी होती है तो सरकार पेंशन के साथ एरियर यानी बकाया राशि भी देगी। यही नहीं जिस अधिकारी की वजह से ऐसा होगा उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। पढ़ें क्या है सरकार की पूरी योजना।

    Hero Image
    12 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में यह लाभ दिया जाएगा। (File Image)

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। सामाजिक सुरक्षा पेंशन रुक जाने और स्वीकृति में विलंब पर अब राज्य सरकार पेंशनर को पेंशन के साथ एरियर (बकाया भुगतान) भी देगी। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद सामाजिक न्याय विभाग को प्रदेश में 12 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में असफल भुगतान, विभिन्न कारणों से पेंशन बंद करने और पेंशन विलंब से स्वीकृत करने पर ऐसा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितने माह की पेंशन रुकेगी, उतनी अवधि का एरियर दिया जाएगा। इस संबंध में नया प्रविधान पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है। इस संबंध में सामाजिक न्याय आयुक्त डॉ. राम राव भोंसले ने सभी कलेक्टरों को अवगत कराया है। नए प्रविधान के अनुसार, पेंशन के असफल भुगतान, भौतिक सत्यापन में पेंशन बंद होने पर हितग्राही के खाते को पेंशन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा और हितग्राही की पात्रता की पुष्टि की जाएगी।

    अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

    नए प्रविधान के तहत नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त (नगर निगम), अन्य नगरीय निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एरियर की स्वीकृति प्रदान करेंगे। साथ ही, जिस कर्मचारी की वजह से पेंशन रुकी है, उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पेंशन स्वीकृति में अनावश्यक विलंब होने पर भी दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निकाय के प्रस्ताव पर सामाजिक न्याय विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त या उप संचालकों द्वारा एरियर स्वीकृत किया जाएगा।

    इनके विलंब पर एरियर का होगा भुगतान

    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना।
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना।
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना।
    • कन्या अभिभावक पेंशन योजना।
    • मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता।
    • सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना।
    • सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना।
    • सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना।
    • दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि।
    • वृद्धावस्था में निवासरत अंत:वासियों की पेंशन।
    • मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना।
    • मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना।

    comedy show banner
    comedy show banner