Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल पर तोहफा देने की तैयारी में मोहन सरकार

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 08:47 PM (IST)

    MP DA Hike मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की मोहन सरकार कर्मचारियों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी। पढ़ें क्या है राज्य सरकार का पूरा प्लान।

    Hero Image
    राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में आखिरी बार बढ़ाया था भत्ता। (File Image)

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार नए साल में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी। जानकारी के अनुसार यह जनवरी 2025 में 3 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इससे तकरीबन प्रदेश के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में यह 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया था। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। वहीं, केंद्र सरकार जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता में फिर वृद्धि करने जा रही है। ऐसे में प्रदेश की मोहन सरकार भी अपने कर्मचारियों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी कर रही है।

    राज्य सरकार ने की देरी

    बताते चलें कि अब तक मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाती थी, महंगाई भत्ते व राहत में वृद्धि की जाती थी, लेकिन अब इसमें विलंब हो रहा है। फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का अंतर है। केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किया जा चुका है, लेकिन राज्य के कर्मचारी और पेंशनरों को इसका लाभ नहीं मिला है।

    केंद्र सरकार फिर बढ़ाएगी महंगाई भत्ता

    सूत्रों का कहना है कि मप्र सरकार नए साल में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, क्योंकि केंद्र सरकार फिर इसमें वृद्धि कर सकती है। राज्य सरकार के बजट में भी 56 फीसदी महंगाई भत्ते का प्राविधान है। ऐसे में महंगाई भत्ता बढ़ाने में बजट की भी कोई समस्या नहीं आएगी।

    दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त

    इससे पहले मप्र सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि जनवरी 2024 से की थी, लेकिन इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन यानी नवंबर से किया गया। ऐसे में जनवरी से सितंबर के महंगाई भत्ते के अंतर की राशि का भुगतान चार समान किस्तों में किया जाना है। पहली किस्त दिसंबर में दी जाएगी। दूसरी जनवरी, तीसरी फरवरी और चौथी किस्त की राशि खातों में मार्च 2025 में आएगी।

    ये भी पढ़ें- MP News: अब हाई कोर्ट में ऑनलाइन पहुंचेगी केस डायरी, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश