साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर NSA लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को दिए आदेश
मध्य प्रदेश में कुछ तत्वों के सक्रिय होने से सांप्रदायिक सद्भाव पर खतरे की आशंका है। जिसे लेकर राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं।

भोपाल। नए साल में उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित करने और उन पर ठोस कार्रवाई करने के लिए राज्य शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के अधिकार दिए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य शासन के आदेश अनुसार कलेक्टर अपने जिले की सीमा के अंदर एक जनवरी से 31 मार्च 2023 तक इन अधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पत्र में कहा गया है कि राज्य शासन के पास ऐसी रिपोर्ट है कि सांप्रदायिक मेल-मिलाप को संकट में डालने के लिए और लोक व्यवस्था तथा राज्य की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कोई कार्य करने के लिए सक्रिय हैं। अत: संबंधित जिला दंडाधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 03 की उपधारा (03) के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया जाता है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन हर तीन महीने में ऐसे आदेश जारी कर कलेक्टरों को एनएसए के तहत कार्रवाई के अधिकार देता है।
मध्य प्रदेश में कुछ तत्वों के सक्रिय होने से सांप्रदायिक सद्भाव पर खतरे की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को 1 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 (1980 की संख्या 65) की धारा 3 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं।
MP govt authorised District Magistrates to exercise powers conferred under Section 3(3) of National Security Act, 1980 (No. 65 of 1980) from Jan 1,2023 to March 31,2023 in view of reports that certain elements are active & are likely to be active to threaten the communal harmony. pic.twitter.com/k6CYOvoZcE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 28, 2022
जबकि राज्य सरकार के पास ऐसी रिपोर्टें हैं कि कुछ तत्व सक्रिय हैं और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने और सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव और राज्य की सुरक्षा के लिए प्रतिकूल कार्य करने के लिए सक्रिय होने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।