Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ladli Behna Yojana: इंतजार खत्म! लाड़ली बहनों को मिलेगी 24वीं किस्त, खाते में आज आएंगे 1552 करोड़ रुपये

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:00 AM (IST)

    योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि सीधे खातों में अंतरित की जाती है। कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये और 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में डाली जाएगी।

    Hero Image
    प्रत्येक माह 1,250 रुपये की राशि सीधे खातों में अंतरित की जाती है (फोटो: @DrMohanYadav51)

    जेएनएन, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को सीधी जिले की तहसील गोपदबनास (सीधी खुर्द) से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे।

    साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई की किस्त 1,552 करोड़ 38 लाख रुपये अंतरित करेंगे। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 24वीं किस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1,250 रुपये की राशि सीधे खातों में अंतरित की जाती है। कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये और 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में डाली जाएगी।

    यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना समेत इन योजनाओं में क्या हुए बदलाव? घर-घर जाकर रिपोर्ट बनाएगी MP सरकार