Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य मंचन कार्यक्रम को किया संबोधित

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:31 PM (IST)

    सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस काल के शासनकाल को याद करते हुए सम्राट विक्रमादित्य के शासन के प ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का लाल किले में आयोजन

    डिजिटल डेस्क, भोपाल/दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य मंचन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल किले का यह प्रांगण और कितना सुखद संयोग है लाल किले की प्राचीर की यह इमारत भारत के गौरवशाली अतीत के लिए सीना तान करके दुनिया के सामने खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र जिसके कारण से गौरवांवित होता है, भारत माता की यह पवित्र राजधानी है। इकबाल ने कहा है, "कुछ बात है कि हस्ती मिट्टती नहीं हमारी। यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिट गए जहां से।" अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत की मान मर्यादा को बिगाड़ने के लिए लोभ लालच से हमारी संस्कृति को चुनौती दी, लेकिन हमारे वीर महापुरुषों ने अपने इस काल को हमेशा भारत की आन-बान-शान को लगाकर दुनिया के सामने स्थापित किया। जिस कारण से यह कहा गया है कि इस संस्कृति का कभी अंत नहीं हो सकता है।

    सनातन संस्कृति गंगा की अविरल धारा की तरह उज्जवल धवल नीर की तरह बहती रहेगी। हम भाग्यशाली हैं और सौभाग्यशाली हैं, यहां के वीरों और महापुरूषों ने भारत की आन बान शान को लगाकर दुनिया के सामने स्थापित किया है। विक्रमादित्य का वो काल जिसमें आततायियों ने सीमाओं को पार कर देश को आतंकित किया । विक्रमादित्य ने अपने तलवार के बलबूते पर न केवल पूरे देश को सुशासन में बदला बल्कि देश से आगे जाकर शासन की व्यवस्थाओं के बलबूते समूची मानवता को धन्य करते हुए सुशासन के सारे तंत्र को पुर्नस्थापित किया ।

    उन्होंने कहा कि एक नहीं सभी गुणों से युक्त होकर शासन का जैसा दायित्व हो सकता है वीरता, धीरता, गंभीरता, दानशीलता के गुणों से विक्रमादित्य ने काम किया। हमारे यहां संवत प्रवर्तन में भी विक्रम संवत को प्रारंभ करने की परंपरा को सम्राट विक्रमादित्य ने गौरवान्वित किया। विक्रमादित्य के शासन को याद करते हैं तो वह भगवान श्री राम के रामराज्य को याद दिलाता है।

    सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस काल के शासनकाल को याद करते हुए सम्राट विक्रमादित्य के शासन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी हैं आज के इस दौर में वही समय दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारें उनकी भावना के अनुसार काम कर रहीं हैं। जिसमें गरीबों को आवास,अनाज, शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।