Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Exam: परीक्षा में चयनित 350 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी होने का शक, सेना खुद कर रही जांच

    By Mohammed AmmarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 12:46 AM (IST)

    इन दस्तावेजों की प़़डताल सेना के अधिकारी करा रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने इन दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए शिक्षा बोर्ड और अन्य विभागों से पत्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन दस्तावेजों की पड़ताल सेना के अधिकारी करा रहे हैं।

    ग्वालियर, जागरण ऑनलाइन टीम। अग्निवीर भर्ती रैली के तहत ग्वालियर और चंबल सहित प्रदेश के 14 जिलों के युवकों की शारीरिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। अग्निवीर भर्ती रैली के अंतर्गत ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों के युवकों की शारीरिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है। शारीरिक परीक्षा में चयनित 350 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके आधार कार्ड से लेकर अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज संदेह के घेरे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दस्तावेजों की पड़ताल सेना के अधिकारी करा रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने इन दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए शिक्षा बोर्ड और अन्य विभागों से पत्राचार शुरू कर दिया है। वहीं 900 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो मेडिकल चेकअप के दौरान अटक गए हैं। इनका मेडिकल चेकअप सेना के अलग--अलग अस्पतालों में चल रहा है। आगामी एक माह में इन परीक्षार्थियों की पड़ताल पूरी हो जाएगी, इसके बाद जो सही पाए जाएंगे, उन्हें ही लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

    सात अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, दमोह, सागर, पन्ना, टीकमग़़ढ, छतरपुर,जिलों के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई। इसमें से करीब चार हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। कई परीक्षार्थी ऐसे थे, जो शारीरिक परीक्षा में तो उत्तीर्ण हो गए, लेकिन मेडिकल में पूरी तरह अनफिट हो गए। करीब 900 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण भर्ती रैली स्थल पर ही किया गया, लेकिन स्पेशलिस्ट की राय की जरूरत के चलते इन्हें आर्मी अस्पताल भेजा गया है।

    आर्मी के जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और सागर स्थित अस्पताल में इनका चेकअप जारी है। वहीं शारीरिक और मेडिकल परीक्षा में चयनित 350 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके दस्तावेज फर्जी होने का शक है। इसलिए जहां से इन लोगों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहां से सत्यापन कराया जा रहा है। आधार कार्ड, मूल निवासी और अन्य दस्तावेज की जांच के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखे गए हैं। 

    20 हजार अभ्यर्थी शामिल ही नहीं हुए

    अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 73 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीयन कराया था। इसमें से करीब 20 हजार अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। सेना के अधिकारियों ने इसी वजह से भर्ती रैली चार दिन और ब़़ढाई थी। मुरार स्थित आर्मी स्कूल में लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मैरिट लिस्ट जारी होगी। मुरार केंटोनमेंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोषष कुमार ने बताया कि करीब ढाई हजार अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Indore News: खजराना गणेश मंदिर परिसर में 69 वर्ग फुट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपये की बोली, शहर में चर्चा