जबलपुर में प्रेम त्रिकोण का मामला: प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाई नर्मदा नदी में छलांग, तिलवाड़ा के पास मिला शव
Jabalpur Love triangle case प्रेम त्रिकोण में प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमी बादल ने प्रेमिका अनीभा की गोली मारकर हत्या कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी। अनीभा का शव शनिवार शाम मंगेली गांव के पास नर्मदा पुल पर खड़ी एक कार में मिला था।
जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के जबलपुर के जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा केवट (25) की हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की वजह सामने आयी है। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या के आरोपी बादल का अनीभा से प्रेम संबंध था।
पिछले साल फर्जी पत्रकारों के एक गिरोह का हिस्सा होने के आरोप में जेल जाने के बाद अनीभा ने बादल से दूरी बना ली थी। इसके बाद अनिभा की आईटी पार्क स्थित एक निजी कंपनी के मैनेजर से दोस्ती हो गई। जब बादल को इस बात का पता चला तो वह भड़क गया।
कंपनी ने मैनेजर का ट्रांसफर भोपाल कर दिया था, लेकिन अनिभा मैनेजर के संपर्क में रही। बादल को अनीभा की दूसरे युवक से दोस्ती बर्दाश्त नहीं थी। इस वजह से अनिभा को अपनी जान गंवानी पड़ी।
हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश कर रही पुलिस ने आशंका जताई है कि बादल ने अनीभा की गोली मारकर हत्या कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी।
कल से गोताखोर बादल की तलाश करते रहे और उनका शव आज सुबह तिलवाड़ा के पास मिला। इधर, पुलिस ने भोपाल में कार्यरत अनिभा की दोस्त से संपर्क किया है। उसे जबलपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। बादल और अनिभा के मोबाइल का सीडीआर भी निकाला जा रहा है।
शादीशुदा था बादल
बादल की शादी साल 2014 में हुई थी। अनिभा का दूसरा दोस्त भी शादीशुदा है। बादल की पत्नी परिवार की देखभाल करती हैं। हालांकि दोनों के कोई संतान नहीं है। बादल अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उसकी मां की दो महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी।
बादल फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल हो गया और बयानबाजी और ब्लैकमेल करने लगा। पापड़ बनाने से होने वाली आमदनी से उनके माता-पिता परिवार का भरण-पोषण करते थे।
मां की मौत के बाद पिता ने पापड़ बनाना बंद कर दिया। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बादल जेल जाने के बाद परेशान होने लगा था। मां की कैंसर से मौत के बाद उनका मूड खराब हो गया था।
कार की छत पर बज रहा था मोबाइल
डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलदार ने बताया कि शनिवार को बरेला थाना क्षेत्र के मंगेली गांव के पास नर्मदा पुल गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा बल के साथ गश्त लगा रहे थे कि तभी उसकी नजर पुल पर खड़ी एक काली फिल्म लगी कार एमपी 20 सीजे 9414 पर पड़ी। कार की छत पर रखे मोबाइल की घंटी बज रही थी।
चौकी प्रभारी शर्मा ने कार का दरवाजा खोला तो अनीभा का शव खून से लथपथ मिला। छत पर रखे मोबाइल पर संपर्क करने वाले लोगों से बात करते हुए घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बादल व अनीभा के परिजनों को घटना की जानकारी हुई।
बादल ने पुल से नदी में लगायी छलांग
होमगार्ड के गोताखोर शक के आधार पर नर्मदा में बादल की तलाश कर रहे थे। मौके पर डीएसपी किलदार, बरेला टीआई जितेंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। जहां पहुंचे कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्होंने शनिवार को एक युवक को पुल से नर्मदा में कूदते देखा था।
सीने में लगी थी गोली
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अनिभा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि अनीभा के सीने में गोली लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक की गोली लगने की पुष्टि हुई है। गोली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
जानें पूरा मामला
जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा केवट (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनीभा का शव शनिवार शाम मंगेली गांव के पास नर्मदा पुल पर खड़ी एक कार में मिला था। कार बजरंग नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल की थी। इंद्रनगर निवासी बादल पटेल ने शनिवार सुबह उनसे कार मांगी थी।
दोपहर में वह आईटी पार्क पहुंचे। जहां वह निजी कंपनी से अनिभा को अपने साथ ले गया और कार से निकल गया। अनीभा का शव शाम को पुल पर खड़ी कार की पिछली सीट पर मिला था। तब से बादल गायब है। कार में एक पिस्टल, एक कारतूस का डिब्बा, एक माइक आईडी और बादल पटेल निवासी बिलपुरा के नाम से एक प्रेस कार्ड मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।