Lok Sabha Election 2024: मायावती और आकाश आनंद सहित 40 पदाधिकारी करेंगे बसपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम सहित 40 पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव के पहले बसपा में आने वाले नेताओं के अतिरिक्त दो दिन पहले पार्टी में आए मैहर से चार बार के विधायक नारायण त्रिपाठी भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम सहित 40 पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव के पहले बसपा में आने वाले नेताओं के अतिरिक्त दो दिन पहले पार्टी में आए मैहर से चार बार के विधायक नारायण त्रिपाठी भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमाकांत पिप्पल, प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और हाल ही में बसपा में आए पूर्व लोकसभा सदस्य बुद्धसेन पटेल की भी सभाएं होंगी। प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, पर एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। उसे 2.38 प्रतिशत मत मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।