Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामकथा के दौरान कुमार विश्वास बोले- वामपंथी कुपढ़ और RSS अनपढ़, समग्र हिंदू समाज ने खोला मोर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 04:40 PM (IST)

    Kumar Vishwas Ram Katha विक्रमोत्सव-2023 में रामकथा कहने आए कवि कुमार विश्वार की टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल मंगलवार रात को कथा के दौरान कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ और RSS से जुड़े लोगों को अनपढ़ कह दिया।

    Hero Image
    रामकथा के दौरान कुमार विश्वास बोले- वामपंथी कुपढ़ और RSS अनपढ़

    उज्जैन (मध्य प्रदेश)। Kumar Vishwas Ram Katha: विक्रमोत्सव-2023 में रामकथा कहने आए कवि कुमार विश्वार की टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल मंगलवार रात को कथा के दौरान कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ और RSS से जुड़े लोगों को अनपढ़ कह दिया। इस दौरान खास बात यह थी कि कथा के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित संघ से जुड़े कुछ लोग भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बुधवार को इस टिप्पणी से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। समग्र हिंदू समाज ने प्रेस नोट जारी कर कुमार विश्वास से माफी मांगने को कहा।

    वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि कथा वाचकों को कथा कहनी चाहिए, प्रमाण पत्र नहीं बांटने चाहिए। कथा से पहले भाजपा नेताओं ने ही कुमार विश्वार का स्वागत किया था। इनमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल आदि शामिल थे।

    इस मामले को लेकर कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने रामकथा में जिस बालक का जिक्र किया वो मेरे कार्यालय में रहन वाला एक बालक के बारे में है जो आरएसएस से जुड़ा हुआ है। वो पढ़ता कम है। बोलता ज्यादा है।

    इसलिए मैंने उससे कहा कि तुम अनपढ़ हो और वामपंथी कुपढ़ हैं। इस मामले को कई लोगों ने ज्यादा फैला दिया। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बातों का अर्थ वहीं निकालें जो मैं बोल रहा हूं। 

    पुराने प्रसंग का किया था उल्लेख

    उल्लेखनीय है कि विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कुमार विश्वास ने अपने-अपने राम विषय पर रामकथा सुनाई। रामकथा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बताया। एक पुराने प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 3-4 वर्ष पहले बजट आने वाला था। तब उनके पास एक बच्चा आकर पूछता है कि बजट कैसा आना चाहिए। वह आरएसएस यानी स्वयं सेवक संघ के लिए काम करता है। हमारे साथ भी रहता है।

    कुमार विश्वास ने उससे कहा था- आप लोगों ने रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य वाला बजट आना चाहिए। इस पर बच्चे ने कहा कि रामराज्य में बजट कहां होता था। तब कुमार विश्वास ने कहा कि तुम्हारी यही समस्या है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़।

    जिन्होंने पढ़ा नहीं वे वेद के बारे में बात करते हैं

    कुमार विश्वास का कहना था कि वामपंथियों ने जो पढ़ा, वह गलत पढ़ा है, इसलिए वह धर्म की गलत व्याख्या करते हैं और एक आप लोग हो, जिन्होंने पढ़ा ही नहीं और वेद के बारे में बात करते हैं। भाई पढ़ भी लो। राजा जब कर ले तो किसी को पता न चले की टैक्स कट गया। ऐसा बजट होना चाहिए।

    माफी मांगें कुमार विश्वास

    मामले को लेकर समग्र हिंदू समाज ने मोर्चा खोल दिया है। विक्रमादित्य शोधपीठ संस्थान निदेशक को पत्र लिखकर कुमार विश्वास द्वारा माफी मांगने की मांग की जा रही है। समग्र हिंदू समाज के जसविंदरसिंह का कहना है कि आरएसएस ने राम मंदिर निर्माण में महती भूमिका निभाई है।

    आरएसएस सनातन धर्म के मूल श्रद्धा स्थान वेदों में वर्णित त्याग और दान की भूमिका को धारण कर विश्व में कार्य कर रहा है। देशसेवा में आरएसएस सदैव अग्रणी रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद आरएसएस समर्थकों ने इंटरनेट मीडिया पर कुमार विश्वास की निंदा की है। कहा है कि कुमार विश्वास को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- बाहर से आने वाले लोगों को आप पर CAA, NRC लागू करने की अनुमति न दें: मेघालय चुनाव रैली में ममता

    यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने बताया लोकसभा चुनाव में जीत का प्लान, सामना में कहा- 2024 में भाजपा को पानी पिला देंगे