MP News: नए साल की पार्टी में जश्न के दौरान कोतमा विधायक ने की फायरिंग, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
कोतमा विधायक सुनील सराफ नए साल की पार्टी में जश्न मनाते नजर आए। विधायक बाबू स्टेज पर चढ़कर खूब थिरक रहे थे। इस दौरान उन्होंन अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ...और पढ़ें

मध्य प्रदेश, भोपाल: कोतमा विधायक सुनील सराफ नए साल की पार्टी में जश्न मनाते नजर आए। विधायक बाबू स्टेज पर चढ़कर खूब थिरक रहे थे। इस दौरान उन्होंन अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और स्टजे पर ही फायरिंग कर दी। सुनील सराफ का थिरकते और अपनी बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। मगर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मैं हूं डॉन गाने पर डांस कर रहे थे विधायक
जानकारी के मुताबिक, नए साल के अवसर पर विधायक सुनील सराफ ने कोतमा स्थित अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था। लोगों की मौजूदगी में सुनील सराफ मैं हूं डॉन गाने पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान वो स्टेज पर अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल हवा में लहराने लगे। विधायक जी यही नहीं रूके फिर उन्होनें बंदूक से हवा में फायरिंग भी कर डाली। डांस के दौरान फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। मंच पर थिरकते वक्त विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। बता दें कि अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ कांग्रेस पार्टी के हैं, जो अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
विवादों से पहले भी रह चुका है नाता
बता दें कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से सार्वजनिक जगह पर फायरिंग करना शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन माना गया है। उक्त मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है। इस मामले में कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो देखने को मिली है। इस तरह से किसी शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। यदि कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी और नहीं भी करता हैं तो पुलिस वीडियो की सूक्ष्म जांच कराएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इससे पहले भी कोतमा कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ की ट्रेन में एक महिला के साथ अभद्रता के आरोप में आलोचना हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।