Kareena Kapoor Khan Preganancy Bible book: अभिनेत्री करीना की प्रेग्नेंसी से जुड़ा विवादित किताब मामला हाई कोर्ट पहुंचा, 16 सितम्बर को होगी सुनवाई
Kareena Kapoor Khan Preganancy Bible book मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी विवादित किताब का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित कर दी।

जबलपुर, ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को साझा करने के लिए लिखी किताब 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' (Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible) के लेकर अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज हैं। करीना कपूर पर अपनी किताब के जरिए धार्मिक भावना आहत करने का आरोप है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी विवादित किताब का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की एकलपीठ ने बुधवार को मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद राज्य सरकार को भी पक्षकार बनाने के निर्देश दिए। इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित कर दी।
मालूम हो कि अधिवक्ता क्रिस्टोफर एंथोनी ने याचिका दायर कर बताया कि करीना खान प्रेग्नेंसी बाइबल शीर्षक से एक किताब प्रकाशित हुई है। चूंकि इस पुस्तक के शीर्षक में ईसाई धर्मावलंबियों के पवित्र ग्रंथ बाइबल को जोड़ा गया है। लिहाजा, ईसाई धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं याचिकाकर्ता ने इस संबंध में ओमती पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर करीना और प्रकाशकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ने पक्ष रखा। उन्होंंने दलील दी कि करीना खान, अदिति शाह भिमजियानी, अमेजन आनलाइन शापिंग बेंगलुरू, जगरनाट बुक्स नई दिल्ली के खिलाफ आइपीसी की धारा 295 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। इस संबंध में पुलिस को शिकायत सौंपे जाने पर कार्रवाई नदारद रही। अब हाई कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद है।
जानकारी हो कि करीना कपूर के इस किताब को रिलीज के बाद से एक समुदाय विशेष अभिनेत्री पर अपनी किताब के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहा है। करीना कपूर के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के ओमती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। यह शिकायत सर्व ईसाई सभा ने करवाई थी। करीना कपूर के खिलाफ यह शिकायत सोमवार 19 जुलाई को दर्ज की गई थी ।
अपनी शिकायत में सर्व ईसाई सभा ने अभिनेत्री की किताब के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया है और शीर्षक से 'बाइबल' शब्द को हटाने की मांग की है। इससे पहले महाराष्ट्र में अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे की ओर से बीड के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में करीना कपूर और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।