Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Politics: मप्र में खाद की कमी पर कमल नाथ का शिवराज पर तंज, किसानों की परेशानी दिखाई नहीं दे रही

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 03:30 PM (IST)

    MP Politics कमल नाथ ने ट्वीट में लिखा कि पता नहीं खुद को किसान पुत्र बताने वाले हमारे शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखायी नहीं देती है..? अब कह रहे हैं कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है पर्याप्त खाद की है व्यवस्था।

    Hero Image
    मप्रः खाद की कमी पर कमल नाथ का शिवराज पर तंज, किसानों की परेशानी दिखाई नहीं दे रही। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। MP Politics: मध्य प्रदेश में अब खाद पर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमल नाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को ट्वीट कर खाद की कमी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले शुक्रवार को शिवराज कह चुके हैं कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। कमल नाथ ने ट्वीट में लिखा कि पता नहीं खुद को किसान पुत्र बताने वाले हमारे शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखायी नहीं देती है..? अब कह रहे हैं कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त खाद की है व्यवस्था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवेंट से बाहर निकलें, तो किसानों की परेशानी पता चले

    एक अन्य ट्वीट में कमल नाथ ने लिखा और आप सच्चाई स्वीकारने की बजाय, खाद की कोई कमी नहीं बोलकर किसान भाइयों का मजाक उड़ा रहे हैं। आप इवेंट से बाहर निकलें, तब तो आपको किसानों की परेशानी पता चले। असमय हुई वर्षा से किसानों की खराब व बर्बाद फसलों को लेकर अभी भी आप उन्हें दिलासे, कोरे आश्वासन दे रहे हैं।

    किसानों  को चाहिए मुआवजा

    उन्हें राहत व मुआवजा कब प्रदान करेंगे…? आज किसान भाइयों को भाषण, दिलासे, आश्वासन नहीं बल्कि राहत व मुआवजा चाहिए। छिंदवाड़ा स्थित आवास पर आए परिजनों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी व उनके निराकरण के लिए संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

    मुख्यमंत्री ने किसानों के नाम संदेश में जारी किया फोन नंबर

    किसानों की खाद से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने टेलीफोन नंबर  0755 2678403 जारी किया है। इस पर किसान खाद वितरण में गड़बड़ी और खाद के लिए अधिक राशि मांगने जैसी शिकायतें कर सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के नाम संदेश में शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि खाद को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें, जितनी जरूरत है, उतनी ही खाद उठाएं।

    खाद की कोई कमी नहीं

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनबीके कांप्लेक्स, एसएसपी खाद हमारे पास उपलब्ध हैं। मैं खाद वितरण व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहा हूं। चौहान ने कहा कि इस नंबर पर शिकायत मिलते ही आपकी समस्या दूर की जाएगी और ग़़डब़़डी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    फसलों का करा रहे हैं सर्वे

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा व अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में कई जगह फसलें खराब हुई हैं। मैं किसानों की तकलीफ जानता हूं। सिर्फ फसल नहीं, बच्चों का भविष्य खराब होता है। हमने सर्वे के निर्देश दिए हैं। हम पीड़ित किसानों को राहत राशि देंगे और फसल बीमा योजना का लाभ भी देंगे।

    यह भी पढ़ेंः भाजपा-कांग्रेस के सामने छोटे दलों से वोटों का बिखराव रोकने की चुनौती

    यह भी पढ़ेंः उमा भारती बोलीं-नई शराब नीति का प्रारूप जब तक नहीं देख लेती हूं, तब तक इसे लागू नहीं होने दूंगी