JIO Network Down: मध्य प्रदेश के कई शहरों में JIO का सर्वर डाउन, करोड़ों ग्राहक परेशान
JIO Network Down इंदौर भोपाल और ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में जियो का सर्वर डाउन हो गया है। जिसकी वजह से करोड़ों ग्राहकों को काफभ् परेशानी झेलनी पड़ रही है। दो दिन पहले भी फेसबुक और व्हाट्सऐप के सर्वर डाउन होने से हड़कंप मच गया था।

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत कई शहरों में बुधवार सुबह से रिलायंस जियो का नेटवर्क बाधित हो रहा है। इससे जियो के करोड़ों ग्राहक परेशान हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर शहर में जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया है। इस दौरान जियो यूजर्स को अपने मोबाइल डिसप्ले में नेटवर्क तो नजर आ रहा था लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से ग्राहकों को फोन करने और इंटरनेट का प्रयोग करने में असुविधा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच Jio के मध्य प्रदेश कार्यालय से मोबाइल नेटवर्क में आ रही समस्या की पुष्टी की गई है।
Twitter पर ट्रेंड कर रहा है JIO Down
इस खबर के फैलते ही ट्विटर पर #JIODown ट्रेंड करने लगा है। हालांकि मध्य प्रदेश के अलावा अन्य किसी राज्य से जियो नेटवर्क डाउन होने की कोई सूचना नहीं मिली है। दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में जियो नेटवर्क सामान्य तौर पर काम कर रहा है। जियो यूजर्स को पहले लगा कि शायद व्हाट्सऐप एक बार फिर बंद कर दिया गया है, लेकिन थोड़ी ही देर में ये स्पष्ट हो गया कि समस्या JIO Network की है।
मिली जानकारी के अनुसार इसकी वजह मध्य प्रदेश से जुड़े सर्वर में तकनीकी खराबी बतायी जा रही है। जब तक ये दुरुस्त नहीं की जाती समस्या ज्यों कि त्यों बनी रहेगी। गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले भी फेसबुक और व्हाट्सऐप के सर्वर डाउन होने से हडकंप मच गया था। दरअसल भारत समेत दुनिया के कई देशों में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से लोग अपने संदेश नहीं भेज पा रहे थे। लेकिन कुछ समय के बाद सेवाओं को सामान्य कर दिया गया था, लेकिन इतने कम समय में ही कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।